
करियर डेस्क. MP High Court District Judge Entry Level-2 Prelims Exam 2020: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट डिस्ट्रिक्ट जज एंट्री लेवल-2 प्रीलिम्स परीक्षा 2020 को कोविड-19 के चलते स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा 30 सितंबर 2020 को प्रस्तावित थी।
इसकी सूचना हाईकोर्ट मध्य प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है। जो कैंडिडेट्स एमपी हाईकोर्ट डिस्ट्रिक्ट सिविल जज-2 {एंट्री लेवल} प्रीलिम्स परीक्षा के लिए अप्लाई किये थे वे इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते है।
हाईकोर्ट मध्य प्रदेश द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि 30 सितंबर 2020 को री-शेड्यूल्ड एमपी हाई कोर्ट डिस्ट्रिक्ट जज-2 {एंट्री लेवल} प्रारंभिक परीक्षा 2020 को कोविड-19 महामारी के चलते स्थगित किया जाता है। परीक्षा की नई तिथि बाद में घोषित की जायेगी।
ऑफिशियल नोटिस के लिए क्लिक करें
आपको बतादें कि इसके पहले भी यह परीक्षा स्थगित की जा चुकी है. इसके पहले इसे 16 मार्च 2020 को आयोजित की जानी थी। परन्तु कोरोना वायरस महामारी के चलते इसे स्थगित करना पड़ा था।
एमपी हाई कोर्ट डिस्ट्रिक्ट जज-2 {एंट्री लेवल} प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 जनवरी 2020 को शुरू थी। कैंडिडेट्स इसके लिए 7 फरवरी 2020 तक अपने फॉर्म अप्लाई कर सकते थे। इस परीक्षा के माध्यम से 47 पद भरें जाने हैं।
चयन प्रक्रिया
डिस्ट्रिक्ट जज एंट्री लेवल के पद पर कैंडिडेट्स का चयन तीन स्तरीय परीक्षा के माध्यम से किया जाना था।
प्रीलिम्स परीक्षा एक स्क्रीनिग परीक्षा है। इस परीक्षा में सफल कैंडिडेट्स को मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाता है। मुख्य परीक्षा में सफल कैंडिडेट्स को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। साक्षात्कार में शामिल कैंडिडेट्स की मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाती है। मेरिट लिस्ट के आधार पर कैंडिडेट्स का चयन किया जाता है।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi