99.9 पर्सेंटाइल पाकर भी खुश नहीं हैं JEE मेन टॉपर चिन्मय मूरजानी, जानें क्या है वजह और आगे का प्लान

जेईई मेन की एक और टॉपर नव्या हिसारिया भी दोबारा से परीक्षा देने की बात कही थी। मीडिया से बातचीत में उन्होंने इसकी जानकारी दी थी। बताया जा रहा है कि नव्या को 300 में से 300 मार्क्स मिले थे। वह टाइम मैनेजमेंट को और अच्छा करने एग्जाम देना चाहते हैं। 

करियर डेस्क : जेईई मेन (JEE main result 2022) की परीक्षा में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स में से एक चिन्मय मूरजानी (Chinmay Moorjani) 99.9 पर्सेंटाइल पाकर भी खुश नहीं हैं। वह अपना स्कोर बढ़ाने दोबारा परीक्षा देना चाहते हैं। हाल ही में जारी जेईई मेन सेशन-1 की परीक्षा में उन्होंने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। उन्होंने 99.956 परसेंटाइल हासिल किए हैं। लेकिन वह अपने इस नंबर से भी संतुष्ट नहीं है और अब वह 21 जुलाई से होने जा रही जेईई मेन सेशन-2 की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं।

कौन हैं चिन्मय मूरजानी
चिन्मय महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) के रहने वाले हैं। उनके पिता आर्किटेक्ट हैं और उनकी मां हाउस वाइफ हैं। उनकी एक छोटी बहन भी है जो क्लास 8th में पढ़ती है। चिन्मय रेयान इंटरनेशनल स्कूल के स्टूडेंट हैं और 10वीं की पढ़ाई भी यहीं से की है। वह सीबीएसई बोर्ड के छात्र हैं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। 10वीं में चिन्मय के 98 प्रतिशत नंबर आए थे।

Latest Videos

क्यों दोबारा एग्जाम देना चाहते हैं चिन्मय
मीडिया से बातचीत करते हुए चिन्मय ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोबारा एग्जाम देने से मेरा स्कोर और अच्छा हो जाएगा। वह जेईई एडवांस पास कर टॉप IIT में एडमिशन पाना चाहते  हैं। उन्होंने बताया कि 10वीं की परीक्षा पास करने के बाद से ही उन्होंने जेईई मेन की तैयारी शुरू कर दी थी। इंजीनियरिंग उन्हें हमेशा से ही पसंद रहा है। चिन्मय ने बताया कि एग्जाम की तैयारी के दौरान उन्होंने डिटेल में नोट्स बनाए और स्टडी मैटेरियल को कंप्लीट किया। उन्होंने बताया कि मॉक टेस्ट ने उन्हें काफी मदद की।

कब होगा जेईई मेन सेशन-2
बता दें कि जेईई मेन के दूसरे फेज के एग्जाम 21 से 30 जुलाई तक होंगे। ऑनलाइन होने वाली इस परीक्षा में 7 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होंगे। एक-दो दिन में दूसरे चरण का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा का आयोजन चार सौ से ज्यादा शहरों में होगी। जेईई मेन के दोनों फेज के रिजल्ट के आधार पर एडवांस के लिए स्टूडेंट्स का सेलेक्शन होगा।

इसे भी पढ़ें
JEE Main Result 2022 Topper List: स्नेहा पारीक समेत 14 छात्रों को मिले 100 परसेंटाइल, यहां देखे टॉपर्स लिस्ट

टीचर के बेटे ने JEE मेंस में किया टॉप, 6 घंटे करते थे पढ़ाई, शौक पूरा करने के लिए भी निकालते थे समय

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara