नाटा फेज-1 और फेज-2 की परीक्षा का रिजल्ट पहले ही जारी किया जा चुका है। सेशन 2022-2023 के लिए 5 वर्षीय बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर डिग्री कोर्स के फर्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है।
करियर डेस्क : काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (COA) ने बुधवार, 17 अगस्त, 2022 को नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर ( NATA) फेज-3 परीक्षा का रिजल्ट (NATA Phase 3 Result 2022) जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nata.in पर रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉग-इन कर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। बता दें कि कि तीसरे चरण की परीक्षा का आयोजन 7 अगस्त, 2022 को किया गया था। दूसरे फेज की परीक्षा का रिजल्ट पहले ही जारी हो चुका है।
How To Check NATA Phase 3 Result 2022
कितने छात्रों ने दी थी परीक्षा
नाटा के तीसरे चरण में कुल 12, 527 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। पहली पाली के लिए लिए कुल 9,499 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से सिर्फ 6,290 ही परीक्षा में शामिल हुए। वहीं, दूसरी पारी में रजिस्टर्ड 8,482 उम्मीदवारों में से सिर्फ 6,237 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए। यानी कुल रजिस्ट्रेशन 17,981 स्टूडेंट्स ने कराए थे लेकिन परीक्षा सिर्फ 12,527 उम्मीदवारों ने ही दी।
तीन फेज में एग्जाम
साल 2022 के लिए काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ने नाटा की परीक्षा का आयोजन तीन बार करने का फैसला लिया था। छात्रों को सुविधा दी गई कि वे चाहे जितनी बार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, नोटिस में यह भी कहा गया था कि अगर कोई कैंडिडेट दो टेस्ट में उपस्थित होता है तो दो में से सर्वश्रेष्ठ स्कोर को वैलिड स्कोर माना जाएगा। अगर वह तीनों अटेम्प्ट एग्जाम देता है तो दो टॉप स्कोर के एवरेज को निकालकर उसका स्कोर माना जाएगा।
इसे भी पढ़ें
NEET UG 2022 Answer Key: एनटीए आज जारी कर सकता है नीट का आंसर-की, ऐसे कर सकेंगे चेक
Rajasthan Police Constable Result 2022: जानें कब आने वाला है राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल का रिजल्ट