बिहार में आएगी नौकरियों की बहार: 1 लाख से ज्यादा बंपर वैकेंसी का प्लान, जानें किस विभाग में सबसे ज्यादा

बिहार की नई सरकार का लक्ष्य है कि दिसंबर 2022 तक करीब 3 से 4 लाख पदों पर वैकेंसी निकाली जाए। इसके बाद इन पदों पर बहाली की प्रक्रिया भी जल्द से जल्द शुरू की जाए। इसी को देखते हुए सरकार की तरफ से सभी विभागों में खाली पदों का ब्योरा मंगाया गया है।

पटना : बिहार (Bihar) में जल्द ही सरकारी नौकरियों (Sarkari Naukri 2022) की बहार आने वाली है। गवर्नमेंट जॉब की तैयारी में जुटे लाखों युवाओं के लिए बेहतरीन मौका आने वाला है। राज्य की नई सरकार अपने वादे को पूरा करने में जुट गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल के अंत तक लाखों की संख्या में बंपर वैकेंसी निकाली जाएगी। कुछ दिन पहले ही  सामान्य प्रशासन और गृह विभाग ने संबंधित विभागों और जिलों से खाली पदों की डिटेल मांगी थी। सभी विभागों की तरफ से यह ब्यौरा भेज भी दिया गया है। जल्दी ही भर्ती प्रक्रिया की शुरू होने की संभावना है। 

सबसे ज्यादा किस विभाग में वैकेंसी
सबसे ज्यादा वैकेंसी की बात करें शिक्षा विभाग में सबसे ज्यादा खाली पद हैं। इसलिए यहां से सबसे ज्यादा वैकेंसी की उम्मीद है। शिक्षा विभाग में एक लाख 80 हजार शिक्षकों के पद खाली हैं। जल्द ही भर्ती का प्लान है। शिक्षा विभाग और  बीपीएससी की तरफ से कुल 40 हजार 506 प्रधान शिक्षकों का ब्योरा भेजा गया है। इन पदों पर जल्द ही आवेदन शुरू होन की बात कही जा रही है।

Latest Videos

स्वास्थ्य विभाग में हजारों पद खाली
शिक्षा विभाग के बाद स्वास्थ्य विभाग ऐसा दूसरा डिपार्टमेंट हैं, जहां सबसे ज्यादा नियुक्तियां होंगी। यहां एक साथ करीब 12 हजार पदों पर वैकेंसी निकल सकती है। सामान्य प्रशासन विभाग को इसका ब्योरा भेज दिया गया है। इसमें आयुष चिकित्सक, नर्स, लैब टेक्नीशियन जैसे पद शामिल हैं। तकनीकी सेवा आयोग, बीपीएससी समेत अन्य विभागों में भी जल्द ही बड़ी संख्या में नियुक्ति का प्लान है। 

पुलिस विभाग में कितनी वैकेंसी
पुलिस विभाग की तरफ से भी 12 हजार खाली पदों का डेटा भेज दिया गया है। इसमें सब इंस्पेक्टर, सार्जेंट, सहायक जेलर और 10 हजार सिपाही के पद शामिल हैं। कृषि विभाग की तरफ से भी सरकार को 850 रिक्तियों का आंकड़ा भेजा गया है। जिसमें प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, सांख्यिकी समन्वयक के पद शामिल हैं। वहीं,  राजस्व विभाग में सर्वेक्षण अमीन के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। विभाग की तरफ से 2000 से ज्यादा सर्वेक्षण अमीन का ब्योरा भेजा गया है।

कब तक भरे जाएंगे पद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सितंबर से शिक्षक नियोजन के सातवें चरण की बहाली प्रक्रिया शुरू करने की सरकार की तैयारी है। इस प्रक्रिया के तहत सबसे पहले प्रारंभिक स्कूलों में खाली  पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों में वैकेंसी निकलेगी। 

इसे भी पढ़ें
लड़कियों के लिए BSF में नौकरी : 10वीं-12वीं पास करें अप्लाई, 46 हजार होगी सैलरी

UPPCL में सरकारी नौकरी का गोल्डन चांस: 1000 से ज्यादा वैकेंसी, 86,000 तक मिलेगी सैलरी

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो