NEET UG 2022: वो तीन कारण जिनकी वजह से विवादों में है देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा, खूब मचा है बवाल

Published : Jul 19, 2022, 09:25 PM IST
NEET UG 2022: वो तीन कारण जिनकी वजह से विवादों में है देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा, खूब मचा है बवाल

सार

मेडिकल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए हो रही नीट यूजी-2022 देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा बन गई है। 17 जुलाई से शुरू हुए एग्जाम में 18 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं। लेकिन परीक्षा की शुरुआत में ही यह कई वजहों से विवादों में आ गई है।

करियर डेस्क : मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित की जा रही देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा नीट (NEET UG 2022) को लेकर इस बार बवाल मच गया है। तीन अलग-अलग कारण से एग्जाम में खूब हंगामा हो रहा है। कहीं एग्जाम देने जा रही छात्राओं के अंडरगारमेंट्स उतरवा लिए गए तो कहीं हिजाब उतरवाने पर बवाल मच गया है। इस बीच सीबीआई ने नीट परीक्षा के एक ऐसे सॉल्वर गैंग का खुलासा किया है, जो 20-20 लाख रुपए में एक-एक सीट बेचता था। जानें वो कौन से कारण हैं, जिनपर नीट परीक्षा में बखेड़ा खड़ा हो गया है।

हिजाब उतरवाने पर हंगामा
इस परीक्षा में बवाल की शुरुआत हुई महाराष्ट्र (Maharashtra) के वाशिम से...यहां एग्जाम देने पहुंची मुस्लिम छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र पर जबरन उनके हिजाब उतरवाए गए। उनके परिजनों ने पुलिस से भी इसकी शिकायत की है। छात्राओं के परिजन का आरोप है कि मातोश्री शांताबाई गोटे महाविद्यालय में परीक्षा का केंद्र बनाया गया था। रविवार को जब 6 मुस्लिम छात्राएं पेपर देने पहुंची तो सेंटर पर अधिकारियों ने उनके साथ बदसलूकी की और उनसे कहा कि बुर्का उतारो वरना कैंची से काट देंगे। जब उन्होंने मना किया तो पेपर नहीं होने देने की धमकी दी। जिसपर जमकर बवाल मचा हुआ है।

केरल में छात्राओं के अंडरगारमेंट्स उतरवाए
दूसरा मामला, केरल (Kerala) के कोल्लम (Kollam) जिले का है। यहां नीट परीक्षा देने पहुंची छात्राओं के अंडरगारमेंट्स उतरवा लिए। मामला 17 जुलाई, 2022 को मार्थोमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी का है। एक छात्रा के परिजन ने थाने में इसकी शिकायत की है। मामले में FIR भी दर्ज कर ली गई है। जबकि कॉलेज ने इन आरोपों को निराधार बताया है। 17 साल की एक छात्रा के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी जब सेंटर में एंट्री कर रही थी तब बताया गया चैकिंग के दौरान ब्रा में लगे हुक की वजह से मेटल डिटेक्टर की बीप बज रही थी, जिसके बाद उनके अंडरगारमेंट्स उतरवा लिए गए। कहा जा रहा है कि करीब 90 प्रतिशत छात्राओं के साथ यही हुआ है। जब छात्राओं ने इससे इनकार किया तो उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। जिसके बाद जब छात्राओं से इसको लेकर सवाल किया गया तो वे रोने लगीं। इस मामले में ऐसा तूल पकड़ा कि संसद तक में हंगामा मचा।

CBI की गिरफ्त में सॉल्वर गैंग
वहीं, तीसरा मामला तब सामने आया जब CBI की गिरफ्त में एक सॉल्वर गैंग पहुंच गया। पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत 8 लोगों को अरेस्ट कर लिया है। ये सभी 20-20 लाख रुपए के बदले पेपर सॉल्व करते थे। आरोपी दिल्ली और हरियाणा में असली उम्मीदवारों की जगह डमी कैंडिडेट बनकर ए्ग्जाम देते। गैंग के सदस्य एडमिट कार्ड पर फोटो बदलकर परीक्षा देते थे। एग्जाम के दौरान खुद को बचाने ये कई तरह के इंतजाम करते थे। सीबीआई को इनके पास से स्टूडेंट्स के यूजर आईडी और पासवर्ड भी मिले है। सीबीआई के हत्थे चढ़े गैंग के सदस्यों से पता चला कि नीट एंट्रेंस दिलाने वाले गैंग का मास्टरमाइंड सफदरजंग का रहने वाला है। मास्टरमाइंड सुशील रंजन ही है जिसने नेटवर्क को तैयार किया और सारी डीलिंग उसने खुद की है। अधिकारियों ने बताया कि यह रैकेट बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा में भी सक्रिय है। फिलहाल पूछताछ चल रही है
 
क्या होता है NEET एग्जाम
मेडिकल की ग्रेजुएशन कोर्सेस में एडमिशन के लिए ऑल इंडिया लेवल पर NEET-UG प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। इसको क्वॉलिफाई करने के बाद मेरिट के आधार पर बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS), बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS), बैचलर ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS), बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी (BSMS), बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (बीयूएमएस), और बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) और बीएससी (एच) नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश मिल सकता है। 

इसे भी पढ़ें
NEET ही नहीं इन 5 परीक्षाओं में झेलनी पड़ी छात्राओं को शर्मिंदगी, कहीं अंडरगारमेंट्स उतरवाए, कहीं काटी स्लीव्स

NEET Exam में चेकिंग के दौरान बजा अलार्म, रोती-गिड़गिड़ाती छात्राओं से जबरन उतरवा लिए अंडरगारमेंट्स, अब FIR

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग
BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और