नीट देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है। 17 जुलाई, 2022 को देश के 497 और देश के बाहर 14 शहरों में एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन हुआ। कुल 95 प्रतिशत यानी 18,72,341 कैंडिडेट्स एग्जाम में अपीयर हुए। इनमें 8,07,541 छात्र, 10,64,791 छात्राएं और 11 ट्रांसजेंडर हैं। सभी को रिजल्ट का इंतजार है।
करियर डेस्क : देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा नीट (NEET Exam 2022) का रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। करीब 18 लाख कैंडिडेट्स को इसका इंतजार है। इसमें मिले स्कोकार्ड के हिसाब स उन्हें टॉप मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस जैसे कोर्सेस में एडमिशन मिलेगा। रैंक वाइज ऑल इंडिया कोटा और स्टेट लेवल के मेडिकल सीटों को भरा जाएगा। ऐसे में नीट के रिजल्ट और काउंसलिंग से पहले यहां देखिए हर राज्य के टॉप मेडिकल कॉलेजों की पूरी लिस्ट। ये लिस्ट NIRF रैंकिंग के हिसाब से हैं। इनमें से कुछ में ऑल इंडिया लेवल पर एडमिशन मिलता है और कुछ में नेशनल और स्टेट दोनों...
NIRF रैंकिंग के हिसाब स्टेट वाइज टॉप मेडिकल कॉलेज
दिल्ली
एम्स, नई दिल्ली (NIRF रैंक 1)
इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज (NIRF रैंक 13)
वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज (VMMC) और सफदरजंग अस्पताल (NIRF रैंक 19)
मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (NIRF रैंक 23)
यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज (NIRF रैंक 28)
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (NIRF रैंक 29)
जामिया हमदर्द (NIRF रैंक 33)
उत्तर प्रदेश
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, BHU (NIRF रैंक 5)
संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (SGPGIMS) (NIRF रैंक 7)
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (NIRF रैंक 11)
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, AMU (NIRF रैंक 22)
तमिलनाडु
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (NIRF रैंक 3)
अमृता विश्व विद्यापीठम (NIRF रैंक 8)
मद्रास मेडिकल कॉलेज और सरकारी सामान्य अस्पताल, चेन्नई (NIRF रैंक 12)
श्री रामचंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च (NIRF रैंक 15)
SRM इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (NIRF रैंक 20)
सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज (NIRF रैंक 25)
पीएसजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, कोयंबटूर (NIRF रैंक 35)
चेट्टीनाड एकेडमी ऑफ रिसर्च एंड एजुकेशन (NIRF रैंक 39)
कर्नाटक
नेशनल इंस्टीट्यूट मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेस, बैंगलोर Nimhans (NIRF रैंक 4)
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल (NIRF रैंक 10)
सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज (NIRF रैंक 14)
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मैंगलोर NIRF रैंक (31)
JSS मेडिकल कॉलेज, मैसूर (NIRF रैंक 34)
एम एस रमैया मेडिकल कॉलेज NIRF रैंक (38)
महाराष्ट्र
डॉ. डीवाई पाटिल विद्यापीठ (NIRF रैंक 17)
दत्ता मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (NIRF रैंक 24)
कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज डीम्ड यूनिवर्सिटी, कराड (NIRF रैंक 42)
पद्मश्री डॉ. डीवाई पाटिल विद्यापीठ, मुंबई (NIRF रैंक 45)
उड़ीसा
शिक्षा 'ओ' अनुसंधान (NIRF रैंक 18)
एम्स भुवनेश्वर (NIRF रैंक 26)
कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी KIIT (NIRF रैंक 30)
एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (NIRF रैंक 44)
गुजरात
गुजरात कैंसर एंड रिसर्च स्टीट्यूट (NIRF रैंक 37)
बीजे मेडिकल कॉलेज (NIRF रैंक 50)
पश्चिम बंगाल
पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, IPGMER (NIRF रैंक 21)
मेडिकल कॉलेज (NIRF रैंक 43)
राजस्थान
एम्स जोधपुर (NIRF रैंक 16)
सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज (NIRF रैंक 41)
पांडिचेरी
जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (NIRF रैंक 6)
महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट ( NIRF रैंक 47)
पंजाब
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, लुधियाना ( NIRF रैंक 36)
दयानंद मेडिकल कॉलेज ( NIRF रैंक 40)
चंडीगढ़
पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च PGIMER (NIRF रैंक 2)
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NIRF रैंक 27)
छत्तीसगढ़
एम्स, रायपुर ( NIRF रैंक 49)
हरियाणा
महर्षि मार्कंडेश्वर (NIRF रैंक 32)
केरल
श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, SCTIMST, तिरुवनंतपुरम ( NIRF रैंक 9)
मणिपुर
रिजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (रिम्स) (NIRF रैंक 46)
उत्तराखंड
एम्स ऋषिकेश (NIRF रैंक 48)
इसे भी पढ़ें
बिना NEET क्वॉलीफाई किए भी मेडिकल फील्ड में बना सकते है शानदार करियर, जानें कहां-कहां है अपॉर्चुनिटी
NEET Answer Key 2022: जानें कब आएगा नीट यूजी का आंसर-की, कितना होगा कट-ऑफ, कैसे होगी मार्किंग