NEET Answer Key 2022: जानें कब आएगा नीट यूजी का आंसर-की, कितना होगा कट-ऑफ, कैसे होगी मार्किंग

Published : Jul 21, 2022, 10:37 AM ISTUpdated : Jul 21, 2022, 10:50 AM IST
NEET Answer Key 2022: जानें कब आएगा नीट यूजी का आंसर-की, कितना होगा कट-ऑफ, कैसे होगी मार्किंग

सार

रविवार, 17 जुलाई को देश के 497 और देश के बाहर 14 शहरों में नीट की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस साल 95 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है। कुल 18,72,341 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं। इनमें 8,07,541 छात्र, 10,64,791 छात्राएं और 11 ट्रांसजेंडर हैं।

करियर डेस्क : नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट का आंसर की (NEET UG 2022 Answer Key) जल्दी ही जारी कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले हफ्ते में रिस्‍पांस शीट के साथ आंसर-की भी जारी हो जाएगी। हालांकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से इसको लेकर किसी भी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। आंसर की आने के बाद कैंडिडेट्स NTA की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in से इस साल हुए क्‍वेश्‍चन पेपर के सभी सेटों के लिए आंसर-की डाउनलोड कर सकेंगे।

आंसर की पर जता सकेंगे आपत्ति
आंसर की जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को एनटीए आपत्तियां दर्ज करने का भी मौका देगा। छात्र को जिन भी सवाल में समस्या होगी, उस पर विचार करने के बाद नीट (NEET UG 2022) की फाइनल आंसर-की घोषित की जाएगी। बता दें कि इसी फाइनल आंसर की पर ही परीक्षा का फाइनल रिजल्ट भी जारी किया जाएगा। उम्‍मीदवार रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन कर आंसर-की और रिस्‍पांस शीट डाउनलोड कर पाएंगे।

How To Download NEET Answer Key 2022

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं
  • आंसर-की डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें
  • अब एक नया पेज खुलकर सामने स्क्रीन पर आ जाएगा
  • इस नए पेज में अपना लॉग-इन आईडी या लॉगिन क्रेडेंशियल्‍स भरें और सबमिट कर दें
  • कोड वाइस आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा
  • इस आंसर की को चेक कर लें और डाउनलोड कर लें

How will NEET UG 2022 marking 
नीट एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स निर्धारित कट-ऑफ से ज्यादा स्कोर कर परीक्षा पास कर सकते हैं। मार्किंग स्‍कीम की बात करें तो पेपर में सॉल्व किए गए हर एक सही आंसर के लिए चार नंबर दिए जाएंगे। जबकि एक जवाब गलत होने पर एक नंबर काट लिया जाएगा। अगर किसी कैंडिडेट ने जवाब नहीं दिया है तो उस सवाल पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। इसी के हिसाब से फाइनल स्कोर तैयार होगा और मार्किंग की जाएगी।

इसे भी पढ़ें
NEET चेकिंग में अंडरगारमेंट्स उतारने वाली लड़की का दर्द: एग्जाम के बाद कहा- हाथ में ब्रा लो और चलती बनो

NEET UG 2022: वो तीन कारण जिनकी वजह से विवादों में है देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा, खूब मचा है बवाल

PREV

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए