NEET UG, PG Counselling 2021: NIRF रैंकिंग के अनुसार टॉप 10 मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट, देखें

NEET UG, PG Counselling 2021: NEET 2021 के योग्य उम्मीदवार शिक्षा मंत्रालय की NIRF रैंकिंग के अनुसार देश के टॉप मेडिकल संस्थानों की सूची यहां देख सकते हैं।
 

करियर डेस्क: लंबे समय से NEET काउंसलिंग का इंतजार कर रहे  देशभर के लाखों छात्रों के लिए खुशखबरी है। NEET काउंसलिंग-2021 (NEET UG, PG Counselling 2021) की तारीख की घोषणा कर दी गई है। केन्द्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि 19 जनवरी से नीट पीजी की काउंसलिंग शुरू होगी। अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) उम्मीदवार इस बात को लेकर चिंतित हो सकते हैं कि बीडीएस, एमबीबीएस, एमडी और एमएस कोर्सों में प्रवेश के लिए कौन सा कॉलेज चुनना है। जिन आवेदकों ने NEET PG 2021 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कराया था, वे अपने पसंदीदा मेडिकल कॉलेज चुन सकते हैं और 17 जनवरी तक विकल्पों को लॉक कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं, NIRF रैंकिंग के अनुसार देश के टॉप मेडिकल संस्थानों की लिस्ट...

टॉप 10 मेडिकल कॉलेज
1. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली
सीटें- एससी- 15 प्रतिशत
एसटी- 7.5 प्रतिशत
ओबीसी- 27 प्रतिशत (नॉन-क्रीमी लेयर)
पीडब्ल्यूडी- 5 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण
ईडब्ल्यूएस- 10 प्रतिशत

Latest Videos

2. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़

3. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMS), वेल्लोर

4. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज (NIMHANS), बैंगलोर

5. संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGIMS), लखनऊ

6. अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर

7. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), वाराणसी

8. जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER), पुडुचेरी

9. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), लखनऊ

10. कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज (KMC), मणिपाली

NEET PG काउंसलिंग के लिए पंजीकरण दो महीने से ज्यादा की देरी के बाद बुधवार, 12 जनवरी से शुरू हो गया है। उम्मीदवार mcc.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। एमसीसी ने कहा कि उम्मीदवार जितने चाहें उतने कॉलेजों के विकल्प भर सकते हैं। हालांकि, विकल्प वरीयता के क्रम में होना चाहिए, क्योंकि आवंटन उम्मीदवार के दिए गए वरीयता के क्रम और उपलब्धता के अनुसार योग्य उम्मीदवार को दिया जाएगा।

बता दें कि इस साल, 50 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया चार राउंड में आयोजित की जाएगी। जिसमें एआईक्यू राउंड-1, एआईक्यू राउंड-2, एआईक्यू मॉपअप राउंड और एआईक्यू स्ट्रे वैकेंसी के अनुसार होगी। NEET PG काउंसलिंग 2021 का राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम 22 जनवरी को जारी किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- अब पढ़ाई छुटने के बाद भी अपने पैरों पर खड़ी होगी हर बेटी, 10वीं के बाद इन डिप्लोमा कोर्स के लिए करें अप्लाई

IBPS Clerk Prelims Result 2021-22: परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina