
करियर डेस्क. नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET-UG 2021) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। नीट यूजी परीक्षा में मृणाल कुटेरी ने पहली रैंक हासिल की है। NTA ने छात्रों को ईमेल के माध्यम से स्कोरकार्ड भेजे हैं। परिणाम अब neet.nta.nic.in पर उपलब्ध हैं। एनटीए ने इस बार रिजल्ट की घोषणा करने की जगह कैंडिडेट्स के ई-मेल पर डायरेक्ट मेल भेज कर चौंका दिया। एनटीए छात्रों के स्कोरकार्ड और रैंक लिस्ट भी व्यक्तिग रूप से भेजी गई है। इसके साथ ही NTA ने NEET-UG 2021 की फाइनल आंसर की (NEET answer key) भी जारी की गई है।
इसे भी पढ़ें- Reet Result 2021: रीट का रिजल्ट घोषित, कैंडिडेट्स ऐसे देखें अपना स्कोरकार्ड, 31 हजार पदों पर होगी भर्ती
नीट (NEET) के अभ्यर्थियों की रैंक लिस्ट और स्कोरकार्ड्स एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। नीट 2021 परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर 2021 को किया गया था। नीट के आंसर की 15 अक्टूबर को जारी की गई थी। इस बार परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब 16 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। नीट 2021 के लिए देश भर में 3800 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
इसे भी पढ़ें- Police Recruitment: युवाओं को तोहफा, लंबाई और सीने की चौड़ाई में मिलेगी छूट, इन कैंडिडेट्स को होगा फायदा
तीन स्टूडेंट्स ने किया टॉप
नीट यूजी 2021 एग्जाम में तेलंगाना की मृणाल कुट्टेरी, दिल्ली के तन्मय गुप्ता और महाराष्ट्र की कारिका जी. नायर ने टॉप रैंक हासिल की है। इन सभी को फुल मार्क्स मिले हैं। NTA का कहना है कि इन तीनों कैंडिडेट्स के लिए काउंसिलिंग स्टेज में टाई-ब्रेकिंग फॉर्मूला लागू किया जाएगा। इसके साथ ही परीक्षा में गलत चीजों का प्रयोग करने के कारण 15 स्टूडेंट्स का रिजल्ट रद्द किया है।
ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
कैसे देखें फाइनल आंसर की
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi