
करियर डेस्क. ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन (OPSC) ने पीजीटी टीचर के लिए 335 पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। अब तक जिन इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ने आवेदन नहीं किया है वो ओपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट opsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों (OPSC PGT Recruitment 2021) पर आवेदन की प्रक्रिया 18 दिसंबर 2021 से शुरू हुई थी और 2 जनवरी 2022 को खत्म हो रही है।
कैंडिडेट्स कैसे करें अप्लाई
योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए और संबंधित विषयों में एनसीईआरटी द्वारा मान्यता प्राप्त रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन से दो साल का पोस्ट ग्रेजुएट मास्टर कोर्स या एकीकृत छह साल का पोस्ट ग्रेजुएट मास्टर होना चाहिए। कैंडिडेट्स के पास बी.एड होना चाहिए या राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद, नई दिल्ली द्वारा बीएड के समकक्ष मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित कैटगरी के कैंडिडेट्स को नियम के अनुसार छूट मिलेगी।
कैसे होगा सिलेक्शन
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- CLAT 2022: क्लैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई
JOB Alert: पंजाब नेशनल बैंक में निकली वैकेंसी, 10 जनवरी तक करें आवेदन, जानें सारी डिटेल्स