Pariksha Pe Charcha: छात्रों को भाग लेने का एक और मौका, 3 फरवरी तक करें रजिस्ट्रेशन

शिक्षा मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को 3 फरवरी 2022 तक बढ़ा दिया गया है।

करियर डेस्क.  परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha) के लिए अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आपके लिए सुनहरा मौका है। छात्रों के पास रजिस्ट्रेशन करनावे का एक और मौका है क्योंकि इसकी डेट बढ़ा दी गई है। शिक्षा मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को 3 फरवरी 2022 तक बढ़ा दिया गया है। MyGov वेबसाइट के अनुसार, पीपीसी 2022 कार्यक्रम के लिए 11.77 लाख से अधिक छात्रों, 2.65 लाख शिक्षकों और 88,000 अभिभावकों ने पंजीकरण कराया है।

 

Latest Videos

 

शिक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया “अगर आप चूक गए तो कोई चिंता नहीं! PPC2022 में भाग लेने के लिए पंजीकरण की तारीख 3 फरवरी, 2022 तक बढ़ा दी गई है, ”इससे पहले, मंत्रालय ने परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha 2022) पंजीकरण की अंतिम तिथि 22 जनवरी से बढ़ाकर 27 जनवरी कर दी थी। MyGov के सीईओ अभिषेक सिंह के अनुसार, कार्यक्रम के लिए पंजीकृत प्रतिभागियों की कुल संख्या में, 50.6 प्रतिशत छात्रा हैं और 49.4 प्रतिशत छात्र हैं।

कैंडिडेट्स ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

कौन करा सकता है रजिस्ट्रेशन
‘परीक्षा पे चर्चा' के लिए कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा के छात्र रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। छात्रों के अलावा, शिक्षक और अभिभावक भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ज्यादा से ज्यादा अभिभावकों और शिक्षकों से इसमें भाग लेने की अपील की थी। अब तक 11.33 लाख से भी ज्यादा छात्रों ने परीक्षा पे चर्चा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं इस साल 2.55 लाख से ज्यादा शिक्षकों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। 

इसे भी पढ़ें-  RRB NTPC भर्ती विवाद : सुबह-सुबह सड़कों पर उतरे छात्र, कहीं टायर जलाए तो कहीं जाम, थम गए गाड़ियों के पहिए

Reopening Schools: स्कूल खोलने के लिए केन्द्र सरकार जल्द जारी कर सकती है एडवाइजरी

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट