Reopening Schools: स्कूल खोलने के लिए केन्द्र सरकार जल्द जारी कर सकती है एडवाइजरी

दिल्ली में अभी स्कूल खोलने पर सहमति नहीं बनी है। हालांकि कोरोना के कम होते मामलों के बीच दिल्ली में कोविड के कारण लगे वीकेंड कर्फ्यू को खत्म कर दिया गया है। लेकिन अभी भी नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। 

नई दिल्ली. कई राज्यों में कोरोना संक्रमण (coronavirus) के कम होते मामलों के बीच राज्यों ने एक बार फिर से स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। वहीं, दूसरी तरफ 15 से 18 साल तक के बच्चों के लिए COVID-19 वैक्सीनेशन अभियान (vaccination drive) तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिसे देखते हुए केंद्र सरकार जल्द ही देश भर में स्कूलों को फिर से खोलने के लिए एक एडवाइजरी जारी कर सकती है। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह से देशभर में स्कूल खोलने के तौर-तरीकों पर सुझाव देने और काम करने को कहा है।

COVID-19 ने सभी आयु वर्ग के बच्चों को प्रभावित किया है। हालांकि, बच्चों में मृत्यु दर और बीमारी की गंभीरता कम है। हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि बच्चों के स्कूलों में लौटने का समय आ गया है। सूत्रों के अनुसार, जब से COVID-19 महामारी का प्रकोप हुआ है, तब से स्कूल बंद हैं। कुछ राज्यों ने आंशिक रूप से ऑन और ऑफ के आधार पर स्कूल खोले लेकिन व्यापक आशंकाएं जारी हैं। "हालांकि, यह राज्यों पर निर्भर करेगा कि वे स्कूल खोलने के लिए तैयार हैं या नहीं। 

Latest Videos

केंद्र COVID-19 प्रोटोकॉल के सख्त पालन के तहत स्कूलों को फिर से खोलना चाहता है। देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 को शुरू किया गया था और 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी पात्र आबादी का टीकाकरण 1 मई, 2021 से शुरू हुआ था। COVID-19 वैक्सीनेशन का अगला चरण 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोरों के लिए शुरू हुआ था।

कई राज्यों में स्कूल खोलने के निर्देश
चंडीगढ़ में स्कूल और कॉलेज अब 1 फरवरी, 2022 से कुछ छात्रों के लिए फिर से खोल दिए जाएंगे। चंडीगढ़ प्रशासन ने कोरोना प्रतिबंधों में ढील दी है। केवल कक्षा 10 से 12 के छात्रों के लिए स्कूलों में ऑफलाइन फिर से शुरू करने की अनुमति दी है। 

दिल्ली: दिल्ली में अभी स्कूल खोलने पर सहमति नहीं बनी है। हालांकि कोरोना के कम होते मामलों के बीच दिल्ली में कोविड के कारण लगे वीकेंड कर्फ्यू को खत्म कर दिया गया है। लेकिन अभी भी नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। 

उत्तरप्रदेश: कोरोना की तीसरी लहर के बीच यूपी के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों (UP Private School Closed) को बंद रखने का आदेश एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। राज्य में 15 फरवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।

 

इसे भी पढ़ें- MPPEB ने जारी किया ग्रुप 5 री-एग्जाम का रिजल्ट, 2150 पदों के लिए होंगी भर्तियां, ऐसे देखें अपना स्कोरकार्ड

 UPTET 2021 Answer Key जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara