कौन है वो छात्र जिसका पीएम मोदी ने लिया ऑटोग्राफ, लड़के ने ऐसी चीज बनाई की पीएम ने मांग कर जेब में रख लिया

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडिएम में पीएम मोदी परीक्षा पे चर्चा करते हुए कहा- ये मेरा बड़ा प्रिय कार्यक्रम है, लेकिन कोरोना के कारण बीच में मैं आप जैसे साथियों से मिल नहीं पाया।  

Pawan Tiwari | Published : Apr 1, 2022 6:19 AM IST

नई दिल्ली.  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM modi) शुक्रवार को परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha) कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए तालकटोरा स्टेडियम पहुंचे। छात्रों से संवाद करने से पहले पीएम  मोदी ने छात्रों के द्वारा लगाई गई एग्जीबिशन का भी मुआयना किया। इस दौरान छात्रों ने पीएम मोदी को अपने एग्जीबिशन की जानकारी दी। इस दौरान पीएम मोदी को एक ऐसा रेडियो दिखा जिसे देखकर हो हंसने लगे। इस दौरान पीएम मोदी ने इसे बनाने वाले बच्चों का ऑटोग्राफ भी लिया और उस रेडियो को उन्होंने उन छात्रों को मांग कर अपने जेब में रख लिया।

इसे भी पढ़ें- pariksha pe charcha पैरेंट्स ने पूछा- बच्चे की जंक फूड्स की आदत कैसे छूटे, पीएम मोदी ने दिया था ऐसा जवाब

Latest Videos

दरअसल, केन्द्रीय विद्यालय को दो छात्रों ने मिलकर एक छोटा सा रेडिया (ट्रांजिस्टर) है। जिस पर पीएम मोदी के हर महीने प्रसारित होने वाले कार्यक्रम मन की बात का लिखा था। जिसे देखकर पीएम मोदी खुश हो गए। पीएम मोदी ने उस डमी ट्रांजिस्टर को देखकर छात्रों से कहा कि आप अपना ऑटोग्राफ दें। इस दौरान उन्होंने दोनों छात्रों का ऑटोग्राफ लेने के बाद उस डमी ट्रांजिस्टर को अपने पास रख लिया।

 एग्जीबिशन में कई राज्यों के छात्रों ने अपनी-अपनी प्रदर्शनी की जानकारी दी। पीएम मोदी ने सभी छात्रों ने उनके बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान स्वच्छ भारत समेत, कोरोना पर भारत की विजय समेत कई विषयों पर प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान पीएम मोदी ने सभी से विस्तार से बात की। 

पीएम मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि इस बार मैं कुछ बड़ा करने वाला हूं। जिन लोगों के सवाल के जवाब में यहां नहीं दे पता हूं उन लोगों के सवालों के जवाब में इस बार नमो ऐप के माध्यम से दूंगा। कार्यक्रम में पहला सवाल दिल्ली की खुशी ने किया। जिसके बाद पीएम मोदी ने हंसते हुए कहा कि ये अच्छी बात है कि खुशी से चीजें शुरू हो रही हैं।  

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024