PSEB Punjab Board 10th Result 2022 : मंगलवार को जारी होगा पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, यहां चेक करें

इस साल विधानसभा चुनाव के कारण पंजाब बोर्ड ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल देरी से जारी किया था। यही कारण है कि रिजल्ट में देरी हो रही है। रिजल्ट आने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर इसे चेक कर सकेंगे।

करियर डेस्क :  पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की 10वीं के छात्रों का इंतजार मंगलवार 5 जुलाई 2022 को समाप्त हो जाएगा। बोर्ड दोपहर 12.30 बजे के बाद किसी भी वक्त रिजल्ट (PSEB Punjab Board 10th Result 2022) का ऐलान कर सकता है। नतीजे आने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर रोल नंबर और जन्मतिथि की मदद से स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। इससे पहले खबर थी कि सोमवार को परिणाम जारी किए जाएंगे।

इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे PSEB 10th Result 2022
pseb.ac.in
punjab.indiaresults.com
psebresults.com

Latest Videos

आसान स्टेप्स में चेक करें PSEB 10th Result 2022

SMS से चेक कर सकते हैं रिजल्ट
छात्र बिना इंटरनेट रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छात्र SMS के माध्यम से अपने मोबाइल पर रिजल्ट मंगा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपनो फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं। PSEB10 टाइप कर स्पेश दें और रोल नंबर दर्ज कर 5676750 पर सेंड कर दें। रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

4 लाख छात्रों को 10वीं के रिजल्ट का इंतजार
इस साल पंजाब बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा 29 अप्रैल से 19 मई, 2022 तक आयोजित हुई थी। चार लाख स्टूडेंट इस परीक्षा में शामिल हुए थे। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स की प्रोविजनल मार्कशीट ऑनलाइन उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके बाद स्कूल से उन्हें ओरिजिनल मार्कशीट प्राप्त होगी।

ऐसा रहा PSEB 12th Result 2022
पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है। बोर्ड ने 28 जून को इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया था। 12वीं की परीक्षा में कुल 3 लाख 1 हजार 725 छात्र शामिल हुए थे। 2 लाख 92 हजार 520 छात्र परीक्षा पास हुए हैं। इस साल का रिजल्ट 96.96 प्रतिशत है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि कक्षा 10वीं का पासिंग परसेंटेज भी अच्छा आ सकता है। छात्रों को पास होने के लिए प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत नंबर पाने चाहिए।

इसे भी पढ़ें
CBSE 10th Result 2022: जानें कहां-कहां देख सकते हैं सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट, बिना इंटरनेट इस तरह करें चेक

BSE Odisha 10th Result 2022: आज आ सकता है ओडिशा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, यहां चेक करें मार्क्स

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts