Punjab Board 12th Result 2022 : पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट टला, जानिए अब कब आएगा परिणाम

अप्रैल-मई में हुई इंटरमीडिएट की परीक्षा में करीब 3 लाख छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए। परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 30 प्रतिशत नंबर लाने की जरुरत है। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 27, 2022 8:13 AM IST / Updated: Jun 27 2022, 04:14 PM IST

करियर डेस्क : पंजाब स्‍कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) 12वीं का रिजल्ट टल गया है। परिणाम (Punjab Board 12th Result 2022) सोमवार दोपहर 3 बजे आने वाला था। अब रिजल्ट कब जारी होगा, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में छात्रों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। रिजल्ट आने के बाद छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस साल अप्रैल-मई 2022 में 12वीं की परीक्षा हुई थी। करीब 3 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में उपस्थित हुए थे।

इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट

SMS से चेक करें रिजल्ट
बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी आप अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं। SMS के जरिए भी आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स अपने मोबाइल फोन के मैजेस बॉक्स में जाएं। अपना रोल नंबर टाइप कर 5676750 पर सेंड कर दें। थोड़े ही सेकेंड में आपका रिजल्ट आपको मैसेज से मिल जाएगा। 

पिछले साल ऐसा था रिजल्ट
पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो 10वीं में 3 लाख 21 हजार 384 और 12वीं में तीन लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। कोरोना के चलते बेस्ट परफॉर्मिंग सब्जेक्ट के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया। 12वीं में 96.48 प्रतिशत और 10वीं में 99.93 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। हाईस्कूल में आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों का प्रमोशन हुआ था।

पिछले चार साल का रिजल्ट
2021- 96.48 प्रतिशत
2020 -92.77 प्रतिशत
2019- 86.41 फीसदी
2018- 65.97 प्रतिशत 

इसे भी पढ़ें
Assam HS Result 2022 : असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां देखें आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स की टॉपर्स लिस्ट

बेहद गरीब घर से आती हैं झारखंड बोर्ड 10वीं की टॉपर्स, कोई दूधवाले की बेटी, किसी के पिता की चाय-समोसे की दुकान

Share this article
click me!