
करियर डेस्क. स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग, (SCERT) ने पंजाब स्टेट टीचर पात्रता परीक्षा (PSTET) के लिए एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिया है। जो कैंडिडेट्स पंजाब स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में शामिल होना चाहते हैं वो PSTET की आधिकारिक साइट pstet.pseb.ac.in से जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि PSTET परीक्षा राज्य में 24 दिसंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड सुधारने के लिए मिलेगा मौका
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड अच्छी तरह के चेक कर लें। अगर कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की कोई दिक्कत या कमी है तो वो उसे सुधरवा सकते हैं। यदि एडमिट कार्ड में किसी तरह की कोई गलती हो तो कैंडिडेट्स विभाग द्वारा संपर्क कर सुधार किया जा सकता है। एग्जां सेंटर में उन्हीं कैंडिडेट् को एंट्री दी जाएगी जिनके पास एडमिट कार्ड होगा। ऐसे में कैंडिडेट्स एग्जाम के दिन अपना एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाएं। एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
कितने पेपर होंगे
PSTET परीक्षा 24 दिसंबर को राज्य में ही आयोजित की जाएगी। परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे। पेपर-1 उनके के लिए होगा जो प्राथमिक कक्षाओं में छात्रों को पढ़ाना चाहता है। जबकि पेपर-2 उनके लिए होगा जो उच्च कक्षाओं के छात्रों को पढ़ाना चाहता हैं। जो लोग दोनों वर्गों को पढ़ाना चाहते हैं, वे दोनों परीक्षाओं के लिए उपस्थित हो सकते हैं। एग्जाम सेंटर में कैंडिडेट् को कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा।
इसे भी पढ़ें- SSC Exam 2022 Calendar: कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया एग्जाम शेड्यूल, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा
MP में इसी सत्र से बोर्ड पैटर्न पर होंगी 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं, 12 साल बाद फिर हुआ बदलाव
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi