इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जिन कैंडिडेट्स को रिजल्ट चेक करने में दिक्कत आ रही है हम उनके लिए आसान स्टेप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके वो अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
करियर डेस्क. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसना अकादमी परीक्षा (UPSC NDA Result/UPSC NA Result) की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जो कैंडिडेट्स इस एग्जाम में शामिल हुए थे वो कैंडिडेट्स अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। लिखित परीक्षा का आयोजन 18 अप्रैल 2021 को किया गया था। जिन कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा में सफलता मिली है वो कैंडिडेट्स इंटरव्यू राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगे। इटंरव्यू कब होगा अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
कैसे चेक करें रिजल्ट
इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जिन कैंडिडेट्स को रिजल्ट चेक करने में दिक्कत आ रही है हम उनके लिए आसान स्टेप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके वो अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
कैंडिडेट्स कर सकते हैं संपर्क
कैंडिडेट्स को ध्यान देना चाहिए कि UPSC NDA, NA I परिणाम 2021 और अंतिम मेरिट सूची केवल अनंतिम है। भर्ती पात्रता मानदंडों को पूरा करने के अधीन है। किसी भी प्रश्न के लिए, कैंडिडेट्स यूपीएससी से 011-23385271/011-23381125/011-23098543 पर किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं।
2 जुलाई से शुरू होगा कोर्स
NDA थल सेना, नौसेना और वायु सेना विंग के लिए 148वें कोर्स की शुरुआत 2 जुलाई 2022 से हो रही है। 110वें इंडियन नेवल एकेडमी कोर्स (आईएनएसी) के लिए भर्ती कर रहा है। परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को सेवा चयन बोर्ड (SSB) द्वारा आयोजित इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा।
इसे भी पढ़ें- SSC Exam 2022 Calendar: कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया एग्जाम शेड्यूल, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा
MP में इसी सत्र से बोर्ड पैटर्न पर होंगी 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं, 12 साल बाद फिर हुआ बदलाव