Rajasthan Constable Re-Exam Admit Card 2022: नेटबंदी से बढ़ी परेशानी, डाउनलोड नहीं हो रहे एडमिट कार्ड

Published : Jul 01, 2022, 10:11 AM ISTUpdated : Jul 01, 2022, 10:22 AM IST
Rajasthan Constable Re-Exam Admit Card 2022: नेटबंदी से बढ़ी परेशानी, डाउनलोड नहीं हो रहे एडमिट कार्ड

सार

उदयपुर के धान मंडी में टेलर कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के बाद प्रदेशभर में नेटबंद है। ज्यादातर जिलों में शुक्रवार शाम तक यह जारी रहेगी। हत्याकांड के बाद उमड़े आक्रोश के बाद पूरे प्रदेश में एक महीने के लिए धारा 144 लागू है।

करियर डेस्क : राजस्थान में दो जुलाई यानी शनिवार को कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा (Rajasthan Police Constable 2022) का आयोजन होने जा रहा है। 4,588 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए प्रदेशभर के एक लाख 72 हजार उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। लेकिन उदयपुर हत्याकांड (Udaipur Murder Case) के चलते राज्य में नेटबंदी चल रही है। इस कारण है इन परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में समस्या आ रही है। कैंडिडेट्स एक जुलाई से शुरू होने वाली फ्री सफर का भी लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

राजस्थान में बंदी के बीच कैसे होगी परीक्षा
बता दें कि उदयपुर हत्याकांड के बाद से ही हिंदू संगठनों के राजस्थान बंद का आह्वान किया है। इसके चलते ई-मित्र और साइबर कैफे भी बंद हैं। प्रदेश में नेटबंदी भी हुई है। ऐसे में कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं। राज्य सरकार की तरफ से सेवा दी गई है कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड दिखाकर रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर सकते हैं। लेकिन एडमिट कार्ड न होने के चलते उम्मीदवार इस सेवा का फायदा भी नहीं उठा पा रहा है। अब सवाल यह है कि कैंडिडेट्स किस तरह से एग्जाम में शामिल हो पाएंगे?

दोबारा हो रही है पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा
पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा प्रदेश में दोबारा होने जा रही है। दरअसल, 14 मई को परीक्षा के दौरान पेपर लीक हो गया था। इसके बाद सरकार ने फैसला लेते हुए 17 मई को भर्ती परीक्षा का पेपर रद्द कर दिया। इसके बाद इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को बताया गया कि 22 जून को दोबारा परीक्षा होगी लेकिन तब भी पेपर नहीं हो पाया। इसके बाद दो जुलाई को परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है। शनिवार को प्रदेश के 25 जिलों में 28 केंद्रों पर यह परीक्षा होगी।

इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • राजस्थान पुलिस विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं
  • एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
  • 'गेट एडमिट कार्ड' पर क्लिक करें
  • रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें
  • एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा
  • अब इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें

इसे भी पढ़ें
IBPS Clerk Recruitment 2022: सरकारी बैंक में नौकरी का मौका, 6,035 क्लर्क पद पर भर्ती, यहां देखें डिटेल्स

DRDO में जॉब का मौका : इंटरव्यू के आधार पर होगा सेलेक्शन, शानदार होगी सैलरी, यहां देखें हर डिटेल

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग
BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और