RBSE 10th 12th Board Exams 2022: इस दिन शुरू होंगी राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, देखें डीटेल्स

Rajasthan Board 10th 12th Exam 2022: RBSE 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 3 मार्च 2022 से शुरू होगी। वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षा 17 जनवरी, 2022 से 5 फरवरी तक आयोजित होंगे।

Asianet News Hindi | Published : Jan 12, 2022 6:10 AM IST

करियर डेस्क : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, आरबीएसई 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 (RBSE 10th 12th Board Exams 2022) 3 मार्च से शुरू होगी। ये परीक्षा ऑफलाइन मोड पर स्कूलों में आयोजित की जाएंगी। राजस्थान के शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला ने एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद परीक्षा की तारीखों की पुष्टि की। इसके साथ ही आरबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम 17 जनवरी, 2022 से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी। बता दें कि 20 लाख से अधिक छात्र राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए 6,074 केंद्रों में शामिल होंगे।

राजस्थान सरकार ने इसकी जानकारी अपने ऑफिशयल ट्विटर हैंडल पर भी दी और लिखा- राज्य में बोर्ड परीक्षाओं के संचालन को लेकर सोमवार को शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय परीक्षा समिति की बैठक हुई। कोविड दिशा-निर्देशों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 3 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी।

बता दें कि आरबीएसई 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में 6,074 केंद्रों में 20 लाख से अधिक छात्रों परीक्षा देंगे। परीक्षाओं के दौरान सभी COVID-19 दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा और बोर्ड परीक्षा के दौरान सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान भी एक बाहरी परीक्षक और एक आंतरिक परीक्षक होंगे। इस दौरान स्कूलों और छात्रों को किसी भी समस्या की स्थिति में मार्गदर्शन करने के लिए एक नियंत्रण कक्ष खोलने की भी जानकारी दी है। जिन स्कूलों में संबंधित विषय के शिक्षक नहीं हैं, वे परीक्षा के लिए आस-पास के स्कूलों से शिक्षकों को नियुक्त कर सकते हैं।

स्कूलों को अंतिम बैच की परीक्षा से दो दिनों के अंदर ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना होगा और उन्हें आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करना होगा। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन संबंधित विषय के शिक्षक ही करेंगे। 

ये भी पढ़ें- Government Job Alert: गुजरात सरकार 3300 शिक्षक पदों पर निकालने वाली है भर्तियां, जल्द शुरू होगी प्रोसेस

Swami Vivekananda's birth anniversary: हर छात्र को स्वामी विवेकानंद से सीखनी चाहिए ये 8 बातें
 

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts