Recruitment: सेंट्रल यूनिवर्सिटी में कई पोस्टों पर निकली वैकेंसी, 27 नवंबर तक करें अप्लाई, ऐसे होगा सिलेक्शन

Published : Nov 01, 2021, 10:39 AM IST
Recruitment: सेंट्रल यूनिवर्सिटी में कई पोस्टों पर निकली वैकेंसी, 27 नवंबर तक करें अप्लाई, ऐसे होगा सिलेक्शन

सार

इन पोस्टों के लिए आवेदन ऑनलाइन ही मान्य होंगें। कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि केवल नियमानुसार किया गया आवेदन की मान्य होगा। इसलिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही आवेदन अप्लाई करें। 

करियर डेस्क. सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश (Central University of Himachal Pradesh) में कई पोस्टों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 40 पोस्टों पर भर्ती की जाएगी। कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट  cuhimachal.ac.in पर विजिट करके नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- General Knowledge:कैसे होता है राज्यों का गठन, भाषा के आधार पर बने कौन-कौन से स्टेट, जानें कुछ रोचक फैक्ट्स

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश (CUHP) की ओर से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर के साथ-साथ ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी पोस्ट के लिए भर्तियां हैं। कैंडिडेट्स केवल ऑनलाइन ही अप्लाई करें। इन पोस्टों पर वैकेंसी के लिए 27 अक्टूबर 2021 से आवेदन की प्रोसेस शुरू हुई है। इन पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटेन एग्जाम परीक्षा और स्किल टेस्ट के जरिए किया जाएगा। अप्लाई करने की लास्ट डेट 27 नवंबर है।

इसे भी पढ़ें- General Knowledge: जानें कहां से कंट्रोल होती है सोने की कीमत, गोल्ड से भी महंगी है ये लकड़ी

कौन कर सकता है अप्लाई
कार्यपालक अभियंता के पोस्ट पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष पद के लिए अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। चिकित्सा अधिकारी की पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। सिक्युरिटी ऑफिसर के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 

किस पोस्ट के लिए कितनी भर्तियां

  • मेडिकल ऑफिसर – 02
  • सीनियर टेक्निकल असिस्‍टेंट – 02
  • प्राइवेट सेक्रेटरी – 03
  • पर्सनल असिस्टेंट – 02
  • अपर डिवीजन क्लर्क – 04
  • डिप्टी रजिस्ट्रार – 1
  • आंतरिक लेखा परीक्षा अधिकारी – 1
  • जूनियर ट्रांसलेटर – 1
  • वरिष्ठ तकनीकी सहायक – 2
  • अनुभाग अधिकारी – 1
  • सहायक- 1
  • निजी सचिव स्तर- 3
  • व्यक्तिगत सहायक – 2
  • सुरक्षा अधिकारी – 1

कैसे करें अप्लाई
इन पोस्टों के लिए आवेदन ऑनलाइन ही मान्य होंगें। कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि केवल नियमानुसार किया गया आवेदन की मान्य होगा। इसलिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही आवेदन अप्लाई करें। 
 

PREV

Recommended Stories

Forbes World’s Most Powerful Women 2025: लिस्ट में भारत की 3 दिग्गज, जानिए नंबर 1 कौन?
Sarkari Naukri December 2025: इस हफ्ते की टॉप 10 बड़ी सरकारी भर्तियां, जानिए कहां-कहां है मौका