REET Result 2022: रीट रिजल्ट के बाद जानें आगे की प्रॉसेस, कब होगी मुख्य परीक्षा

Published : Sep 29, 2022, 09:05 PM ISTUpdated : Sep 29, 2022, 09:12 PM IST
REET Result 2022: रीट रिजल्ट के बाद जानें आगे की प्रॉसेस, कब होगी मुख्य परीक्षा

सार

रीट 2022 की परीक्षाएं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से इसी साल 23-24 जुलाई को आयोजित की गई थी। इसका रिजल्ट गुरुवार शाम को जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में पास उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना है।  

करियर डेस्क : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 29 सितंबर, 2022 को शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट (REET Result 2022) जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल छात्र आरबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। रीट लेवल 1 में 63.63 और लेवल 2 में 52.19 प्रतिशत कैंडिडेट्स पास हुए हैं। अब इन सभी को मुख्य परीक्षा में शामिल होना है। शिक्षक भर्ती मुख्य परीक्षा (REET Mains Exam Date) जनवरी, 2023 में आयोजित की जाएगी।

कितने कैंडिडेट्स पास
रीट लेवल 1 की परीक्षा में 3 लाख 20 हजार 14 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे, इनमें से 2 लाख 3 हजार 609 परीक्षा पास कर पात्र घोषित हुए हैं। वहीं, लेवल 2 की परीक्षा में शामिल 11 लाख 55 हजार 904 परीक्षार्थियों में से 6 लाख 3 हजार 228 पात्र हुए हैं। बता दें कि यह पात्रता लाइफटाइम रहेगी।

कितने पदों पर होगी भर्ती
बता दें कि मुख्य परीक्षा में शामिल होने के बाद फाइनल तौर पर कुल 46 हजार 500 पदों पर भर्ती की जाएगी। लेवल 1 में 15,000 पद और लेवल 2 के 31 हजार 500 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इधर मेन परीक्षा का सेलेबस भी जारी कर दिया गया है। 

ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं.
  • होम पेज पर ‘Click to view REET Result-2022’ लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अपनी डिटेल्स डालकर लॉग-इन करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे डाउनलोड कर लें.

इसे भी पढ़ें
राजस्थान शिक्षक योग्यता परीक्षा( REET) 2022 के परिणाम हुए जारी, अभ्यर्थी इस तरह से देखे अपना रिजल्ट

JNU Admission 2022: इस दिन आएगी जेएनयू की पहली मेरिट लिस्ट, यहां चेक करें शेड्यूल


 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दे रही है 7 फ्री डेटा साइंस कोर्स करने का मौका, जानिए पूरी डिटेल
School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग