नौकरी पाने का शानदार मौका, कई बड़ी कंपनियां होगी रोजगार मेले में शामिल, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

Published : Mar 05, 2022, 12:43 PM IST
नौकरी पाने का शानदार मौका, कई बड़ी कंपनियां होगी रोजगार मेले में शामिल, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

सार

8 मार्च, 24 मार्च और 31 मार्च को नोएडा के सेक्टर 31 स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेले (Rojgar Mela) का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में आईटीआई, 10वीं,12वीं, (Jobs) डिप्लोमा, ग्रेजुएट उत्तीर्ण युवक-युवतियों से शामिल हो सकते हैं।

करियर डेस्क. रोजगार (JOB) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। यूपी के गौतमबुद्ध नगर के युवाओं के लिए 8 मार्च, 24 मार्च और 31 मार्च को नोएडा के सेक्टर 31 स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेले (Rojgar Mela) का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने दी है। इस रोजगार मेले में आईटीआई, 10वीं,12वीं, (Jobs) डिप्लोमा, ग्रेजुएट उत्तीर्ण युवक-युवतियों से शामिल हो सकते हैं।

कौन-कौन सी कंपनियां होंगी शामिल
रोजगार मेले में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अपने सभी मूल प्रमाण पत्र एवं छाया प्रति के साथ मेले में शामिल हो सकते हैं। रोजगार मेले में जनपद गौतमबुद्ध नगर स्थित अधिष्ठान जैसे एलकॉम्पोनिक्स एक्सीडी इंडिया लिमिटेड, यामाहा इंडिया लिमिटेड, सिसकॉम कॉर्पोरेशन, एअर विजन इंडिया लिमिटेड, सैमसंग इंडिया लिमिटेड, डिक्सन लिमिटेड, नोवलको लिमिटेड, डेंसो इंडिया लिमिटेड, ग्रैजियानो सीएनएच, मिंडा ग्रुप आदि कंपनियां रोजगार मेले में हिस्सा लेंगी।

ऑफलाइन होगी भर्ती
कैंडिडेट्स को रोजगार मेले में शामिल होने के लिए खुद ही जाना पडे़गा। किसी भी तरह की कोई ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं है। इस रोजगार मेले में कई कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। इस रोजगार मेले की खास बात ये भी है कि यहां 10वीं और 12वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। 

कौन-कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी
रोजगार मेले में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स के पास शैक्षणिक डिग्रियों के अलावा पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, निवासी प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, ईमेल आईडी के साथ-साथ बैंक खाता विवरण होना जरूरी है। कैंडिडेट्स सारे डॉक्यूमेंट लेकर भी रोजगार मेले में शामिल हों। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नोएडा के प्रधानाचार्य ने आईटीआई, 10वीं,12वीं, डिप्लोमा, ग्रेजुएट उत्तीर्ण युवक-युवतियों से रोजगार मेले में सम्मिलित होने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में जनपद गौतमबुद्ध नगर स्थित अधिष्ठान समेत कई बड़ी कंपनियां भी शामिल होंगी।

इसे भी पढ़ें- Job Alert: गेल इंडिया में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर निकली भर्ती, 1 लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी

Job Alert: BSNL में डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों की निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई, कितनी मिलेगी सैलरी

IPU यूनिवर्सिटी में एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दे रही है 7 फ्री डेटा साइंस कोर्स करने का मौका, जानिए पूरी डिटेल
School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग