Sarkari Naukari: 7 हजार से ज्‍यादा पदों पर बंपर वैकेंसी...आज ही कर दें आवेदन, सैलरी भी है जबरदस्त

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्‍मीदवारों के ल‍ि‍ये यह सुनहरा मौका है। हर‍ियाणा पोस्‍ट ऑफिस (Haryana Post Office), डायरेक्‍टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन (DME) असम, IBPS और ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन ल‍िम‍िटेड (ONGC) में बंपर भर्ती हो रही है।

करियर डेस्क. Sarkari Naukari: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्‍मीदवारों के ल‍ि‍ये यह सुनहरा मौका है। इन पांच सरकारी संस्‍थानों में 7000 से ज्‍यादा पदों पर भर्त‍ियां होने वाली हैं। उम्‍मीदवार अपनी योग्‍यता और पसंद के आधार पर इन पदों के ल‍िये आवेदन कर सकते हैं। 

ज‍िन सरकारी संस्‍थानों में वैकेंसी जारी की गई है, उसमें जम्‍मू और कश्‍मीर पब्‍ल‍िक सर्व‍िस कम‍िशन (JKPSC), हर‍ियाणा पोस्‍ट ऑफिस (Haryana Post Office), डायरेक्‍टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन (DME) असम, IBPS और ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन ल‍िम‍िटेड (ONGC) शाम‍िल हैं। 

Latest Videos

पदों का व‍िवरण यहां नीचे चेक करें।

1. संस्‍थान का नाम: डायरेक्‍टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन(DME), असम

पद का नाम: स्‍टाफ नर्स (Staff Nurse)
पदों की संख्‍या : 150
आवेदन की प्रक्र‍िया कब शुरू होगी: 8 अगस्‍त 2020
आवेदन की आख‍िरी तारीख: 17 August 2020

वेतन: 14,000-60,500 + GP 6,800

2. संस्‍थान का नाम: हर‍ियाणा पोस्‍ट ऑफ‍िस (Haryana Post Office)

पदों का नाम: हर‍ियाणा पोस्‍ट ऑफ‍िस (Haryana Post Office)
पदों की संख्‍या: 608
आवेदन कब से शुरू: 6 अगस्‍त 2020
आवेदन की आख‍िरी तारीख : 12 अगस्‍त 2020
वेतन: 10,000 से 14,500

3. संस्‍थान का नाम: जम्‍मू और कश्‍मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC)

पदों के नाम : मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer)
पदों की संख्‍या: 900
आवेदन की प्रक्रिया कब से शुरू: 5 अगस्‍त 2020
आवेदन की आखिरी तारीख: 09 सितंबर 2020
वेतन : 52700-166700 (Level 9)

4. संस्‍थान का नाम : इंस्‍टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्‍शन (IBPS)

पदों के नाम : PO/MT
पदों की संख्‍या: 1417
आवेदन की प्रक्र‍िया कब से शुरू: 5 अगस्‍त 2020
आवेदन की आखिरी तारीख: 26 अगस्‍त 2020

5. संस्‍थान का नाम : ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC)

पदों के नाम: प्रशिक्षु., अपरेंटिस (Apprentice)
पदों की संख्‍या: 4182
आवेदन की प्रक्र‍िया कब से शुरू: 29 जुलाई 2020
आवेदन की आखिरी तारीख: 17 अगस्‍त 2020

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम