8 साल, 22 करोड़ आवेदन और एक प्रतिशत से भी कम लोगों को मिली सरकारी जॉब, देख‍िए क्या कहते हैं आंकड़े

Published : Jul 28, 2022, 01:45 PM ISTUpdated : Jul 28, 2022, 02:06 PM IST
8 साल, 22 करोड़ आवेदन और एक प्रतिशत से भी कम लोगों को मिली सरकारी जॉब, देख‍िए क्या कहते हैं आंकड़े

सार

कार्मिक राज्य मंत्री मंत्री ने बताया कि साल 2014 से अब तक केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में भर्ती एजेंसियों द्वारा जॉब पाने वालों की संख्या 7 लाख 22 हजार 311 है। 2014 के बाद से अब तक कुल 22 करोड़ 5 लाख 99 हजार 238 आवेदन मिले थे।

करियर डेस्क : केंद्र सरकार ने बुधवार को लोकसभा में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) से संबंधित एक आंकड़ा पेश किया। इसके मुताबिक पिछले 8 सालों में  22.05 करोड़ युवाओं ने गर्वनमेंट जॉब के लिए अप्लाई किया, जिसमें से सिर्फ 7.22 लाख को ही नौकरी मिली। जो एक प्रतिशत से भी कम है। संसद में तेलंगाना कांग्रेस सांसद ए रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) के एक सवाल का लिखित में जवाब देते हुए कार्मिक राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह (Jitendra Singh) ने इसकी जानकारी दी। रेड्डी ने साल  2014-15 से 2021-22 तक का नौकरी पाने वाला का आंकड़ा मांगा था।

रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता
मंत्री जितेंद्र सिंह ने संसद में कहा कि रोजगार सृजन करना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है। इसको लेकर भारत सरकार की तरफ से कई कदम भी उठाए गए हैं। साल 2021-22 का बजट जब पेश किया गया था, तब बजट में 1.97 लाख करोड़ रुपए रूपये के 5 साल के लिए PLI (Production Based Incentives) की योजनाएं शुरू की गई हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर बढ़ सकें।

8 साल में आवेदन के आंकड़े
2014-15
में 2 करोड़ 32 लाख 22 हजार 83 आवेदन
2015-16 में 2 करोड़ 95 लाख 51 हजार 844 आवेदन
2016-17 में 2 करोड़ 28 लाख 99 हजार 612 आवेदन
2017-18 में 3 करोड़ 94  लाख 76 हजार 878 आवेदन
2018-19 में 5 करोड़ 9 लाख 36 हजार 479 आवेदन
2019-20 में 1 करोड़ 78 लाख 39 हजार 752 आवेदन
2020-21 में 1 करोड़ 80 लाख 1 हजार 469 आवेदन
2021-22 में 1 करोड़ 86 लाख 71 हजार 121 आवेदन

8 साल में भर्ती अनुशंसा के आंकड़े
2014-15
में 1 लाख 30 हजार 423 अभ्यर्थी
2015-16 में 1 लाख 11 हजार 807 अभ्यर्थी
2016-17 में 1 लाख 1 हजार 333 अभ्यर्थी
2017-18 में 76 हजार 147 उम्मीदवार
2018-19 में 38 हजार 100 उम्मीदवार
2019-20 में 1 लाख 47 हजार 96 अभ्यर्थी
2020-21 में 78 हजार 555 अभ्यर्थी
2021-22 में 38 हजार 850 उम्मीदवार

इसे भी पढ़ें
खुशखबरी ! केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में भरे जाएंगे 84 हजार से ज्यादा पद, जानें कब होगी भर्ती

एमपी में स्कूल से मुंह मोड़ रही बेटियां : 2762 विद्यालय में टॉयलेट नहीं, 1500 में न क्लास रूम, न पीने का पानी

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग
BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और