बिहार में बंपर वैकेंसी : सरकारी नौकरी की तलाश होगी खत्म, 12 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती

Published : Aug 04, 2022, 10:08 AM IST
बिहार में बंपर वैकेंसी : सरकारी नौकरी की तलाश होगी खत्म, 12 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती

सार

बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। 12 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 1 सितंबर, 2022 है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर दें।

करियर डेस्क : बिहार (Bihar) में बंपर पदों पर सरकारी भर्तियां हो रही हैं। बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने 12 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। ये भर्तियां महिला हेल्थ वर्कर (ANM), ईसीजी टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन और ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट (OTA) के पदों पर निकली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट pariksha.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 1 सितंबर, 2022 है।

वैकेंसी डिटेल्स
कुल- 12,771 पद
एएनएम - 10,709 पद
ओटीए- 1096 पद
एक्स-रे टेक्नीशियन- 803 पद
ईसीजी टेक्नीशियर- 163 पद

कौन कर सकता है आवेदन
कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करने जा रहे हैं, उनके लिए पद के हिसाब से अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गई है। बिहार महिला हेल्थ वर्कर के पदों पर निकली वैकेंसी में ऑक्सिलरी नर्स मिडफरी (ANM) के लिए बीएससी नर्सिंग या एमएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, ईसीजी टेक्निशियन के लिए ईसीजी टेक्निशियन में बैचलर या फिर डिप्लोमा होना चाहिए। एक्स-रे टेक्निशियन के लिए एक्स-रे टेक्निशियन में डिप्लोमा या रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी में बैचलर या फिर हायर क्वॉलिफिकेशन वाले कैंडिड्टेस अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट (OTA) के लिए ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट में डिप्लोमा या मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में बैचलर या फिर हायर क्वॉलिफिकेशन अनिवार्य है।

आवेदन शुल्क
उम्मीदवार जो इन पदों पर एप्लीकेशन फॉर्म भरने जा रहे हैं। अगर वे सामान्य वर्ग से आते हैं तो उनके लिए 200 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है। ओबीसी और EWS कैटेगरी के उम्मीवार को भी 200 रुपए का ही भुगतान करना पड़ेगा। वहीं, एससी, एसटी और फिजिकल हैंडिकेप कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन फीस 50 रुपए है।

सैलरी
एएनएम- 5200 - 20,200 रुपए
ओटीए-   5200-20,200 रुपए
एक्स-रे टेक्नीशियन-  5200-20,200 रुपए
ईसीजी टेक्नीशियर- 5200-20,200 रुपए

महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की शुरुआत- 2 अगस्त, 2022
आवेदन की आखिरी तारीख- 1 सितंबर, 2022

इसे भी पढ़ें
Sarkari Naukri 2022: झारखंड में ग्रेजुएट पास के लिए सरकारी नौकरी, एक लाख से ज्यादा होगी सैलरी

Sarkari Naukri 2022: बिना परीक्षा इन विभागों में पा सकते हैं सरकारी नौकरी, आवेदन में न करें देरी

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद