दिल्ली में सरकारी नौकरी का मौका : 500 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें योग्यता और सेलेक्शन प्रॉसेस

Published : Jul 26, 2022, 01:29 PM IST
दिल्ली में सरकारी नौकरी का मौका : 500 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें योग्यता और सेलेक्शन प्रॉसेस

सार

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। अलग-अलग पदों के लिए योग्यता भी अलग-अलग मांगी गई है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवा आखिरी तारीख से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

करियर डेस्क : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Delhi Subordinate Services Selection Board) जॉब का मौका दे रहा है। DSSSB ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। टीजीटी, पीजीटी समेत कई पदों पर आवेदन मंगाए गए हैं। 28 जुलाई, 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 23 अगस्त, 2022 तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

वैकेंसी डिटेल
कुल भर्ती- 500 पद
टीजीटी स्पेशल एजुकेशन- 364 पद
पीजीटी फाइन आर्ट्स- एक पद
पीजीटी उर्दू- 6 पद
पीजीटी हॉर्टिकल्चर- दो पद
साइकोलॉजी- 2 पद
कंप्यूटर साइंस- 7 पद
पंजाबी- 2 पद
संस्कृत- 21 पद
इंग्लिश- 13 पद
ईवीजीसी- 54 पद
मैनेजर- 2 पद
डिप्टी मैनेजर- 18 पद
लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर- 7 पद
असिस्टेंट स्टोर कीपर- 5 पद
स्टोर अटेंडेंट- 6 पद
अकाउंटेंट- एक पद
टेलर मास्टर- एक पद
पब्लिकेशन असिस्टेंट- एक पद

उम्र सीमा और आवेदन शुल्क
इन पदों पर उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग उम्र निर्धारित किए गए हैं। मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, जूनियर लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर और टेलर मास्टर के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार की आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं, असिस्टेंट स्टोर कीपर, पब्लिकेशन असिस्टेंट और स्टोर असिस्टेंट के लिए अधिकतम 27 साल आवेदन के लिए मांगे गए हैं। अकाउंटेंट के लिए 52 साल, टीजीटी के लिए 30 साल और 36 साल की उम्र तक के उम्मीदवार पीजीटी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुक्ल 100 रुपए हैं।

किस तरह होगा सेलेक्शन
जिन 500 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है, उसका फाइनल सेलेक्शन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के जरिए किया जाएगा। इन परीक्षाओं को पास करने के बाद नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें
खनन मंत्रालय में सरकारी नौकरी का मौका : 10वीं पास भर सकते हैं फॉर्म, 60 हजार से ज्यादा तक होगी सैलरी

SSC CGL Tier 2 Admit Card 2022 : जानें कब आएगा एसएससी सीजीएल टियर-2 का एडमिट कार्ड, नोट कर लें तारीख

PREV

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए