सार

4 जुलाई, 2022 को टियर-1 की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था। जिसमें डेढ़ लाख के करीब उम्मीदवार सफल हुए थे। यहीं कैंडिडेट्स टियर-2 के एग्जाम में शामिल होंगे। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार टियर-3 की परीक्षा देंगे।

करियर डेस्क : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) की तरफ से आयोजित कंबाइड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम टियर-2 की परीक्षा (SSC CGL Tier 2 Exam 2022) 8 अगस्त, 2022 से शुरू होने जा रही है, जो 10 अगस्त, 2022 तक चलेगी। जिन भी कैंडिडेट्स ने 4 जुलाई, 2022 को जारी टियर 1  की परीक्षा पास की है, उन्हें एडमिट कार्ड का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी महीने के आखिरी-आखिरी तक प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

1.50 लाख उम्मीदवार देंगे एग्जाम
बता दें कि 4 जुलाई, 2022 को टियर-1 का रिजल्ट आया था। इसमें करीब 1.50 लाख उम्मीदवार पास हुए थे। यहीं कैंडिडेट्स टियर-2 की परीक्षा में शामिल होंगे। इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी 21 अगस्त, 2022 को आयोजित होने वाले टियर-3 की परीक्षा में शामिल होंगे। टियर-3 की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार का फाइनल रूप से चयन होगा। जिन भी उम्मीदवारों का चयन होगा, उनकी नियुक्ति असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, सेक्शन ऑफिसर, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सुपरिडेंट और टैक्स ऑफिसर समेत केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में होगी। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स से डाउनलोड कर सकेंगे। 

How To Download SSC CGL Tier 2 Admit Card 2022

  • सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
  • होमपेज पर SSC CGL Tier 2 Admit Card 2022 के लिंक पर क्लिक करें
  • अब एक नया पेज खुलकर सामने आएगा
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें
  • आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा
  • अब इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लें लें

इसे भी पढ़ें
SSC Recruitment 2022 : हिंदी या अंग्रेजी में हैं मास्टर तो ट्रांसलेटर बनने का मौका, 1 लाख तक होगी सैलरी

SSC उम्मीदवारों को मोदी सरकार का बड़ा 'गिफ्ट', अगर आप भी कर रहे परीक्षा की तैयारी तो हो जाएंगे खुश