स्पोर्ट्स कोटे से किन खिलाड़ियों को नौकरी : जानें योग्यता, क्राइटेरिया और सेलेक्शन प्रॉसेस

Published : Aug 29, 2022, 10:49 AM IST
स्पोर्ट्स कोटे से किन खिलाड़ियों को नौकरी : जानें योग्यता, क्राइटेरिया और सेलेक्शन प्रॉसेस

सार

नेशनल स्पोर्ट्स डे पर जानिए उन खेलों के बारें में जिनके खिलाड़ियों की सरकारी नौकरी में सीधी भर्ती होती है। वह कौन-कौन से विभाग हैं, जहां जॉब का चांस होता है? क्या योग्यता और क्राइटेरिया होती है? सेलेक्शन प्रॉसेस क्या होता है?

करियर डेस्क : आज राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day 2022) मनाया जा रहा है। हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद (Dhyan Chand) के जन्मदिन के मौके पर हर साल 29 अगस्त को उन्हें श्रृद्धांजलि देने यह दिन मनाया जाता है। इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं स्पोर्ट्स कोटा (Sports Quota) से जुड़ी वो हर जानकारी जो सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने में आपकी मदद कर सकता है। दरअसल, सरकार खेल और खिलाडियों को प्रमोट करने के लिए 63 खेलों में सरकारी नौकरी के लिए स्पोर्ट्स कोटा से सीधी भर्ती करती है। इसमें रेलवे, आर्मी, पुलिस समेत कई सरकारी डिपार्टमेंट हैं। 

किन खेलों में निकलती है सरकारी नौकरी
कुल 63 ऐसे खेल हैं, जिसमें स्पोर्ट्स कोटा के तरह सरकारी वैकेंसी निकलती है। इनमें से कुछ हैं- हॉकी, एथलेटिक्स, क्रिकेट, बैडमिंटन, तैराकी, कबड्डी, कुश्ती, भारोत्तोलन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, बॉडी-बिल्डिंग, साइकिलिंग, पॉवरलिफ्टिंग, बॉक्सिंग, वाटर पोलो, कराटे-डीओ, कयाकिंग, कैनोइंग, राइफल शूटिंग, रोलर स्केटिंग, रोइंग, सॉफ्ट बॉल, स्क्वैश,ताइक्वांडो और खोखो समेत कई अन्य खेल.

क्या होती है योग्यता
स्पोर्ट्स कोटा से जिन विभागों में भर्ती ली जाती है, सभी की अलग-अलग योग्यता तय की जाती है। खेल कोटा में नौकरी के लिए अलग-अलग ग्रेड पे के अनुसार योग्यताएं भी अलग-अलग होती हैं। उन्हीं खिलाड़ियों को इसमें मौका दिया जाता है, जो ओलंपिक, वर्ल्ड कप, वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियाई खेलों, एसएएफ खेल या दुनिया के अन्य पहचाने जाने वाले खेल से संबंधित किसी भी सीनियर या जूनियर कैटेगरी में शामिल हुआ हो।

स्पोर्ट्स कोटा के तहत क्या शैक्षणिक योग्यता भी
अगर आप सरकारी नौकरी के ग्रेड पे 24,00-28,00 के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही संबंधित खेल के चैंपियनशिप में कम से कम तीसरा स्थान प्राप्त हो। अगर पे ग्रेड 19,00-24,00 के लिए है तब अभ्यर्थी की किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

परफॉर्मेंस के आधार पर सरकारी जॉब

  • जिन खेलों को सरकार ने तय किया है, उनमें से किसी में वर्ल्ड कप, एशियन चैंपियनशिप, वर्ल्ड चैंपियनशिप, कॉमनवेल्थ गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व किया हो।
  • कॉमनवेल्थ गेम्स, एशिया चैंपियनशिप, एशिया कप, साऊथ एशियन फेडरेशन गेम्स, USIC चैंपियनशिप वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कम से कम तीसरा स्थान प्राप्त हो।
  • सीनियर, यूथ, जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त हो।
  • भारतीय ओलंपिक संघ (IOC) की तरफ से आयोजित नेशनल गेम्स में तीसरा स्थान प्राप्त हो।
  • ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में तीसरी पोजिशन मिली हो. 
  • फेडरेशन कप चैंपियनशिप सीनियर कैटेगरी में पहला स्थान मिला हो।

स्पोर्ट्स कोटा सेलेक्शन प्रॉसेस
स्पोर्ट्स ट्रायल
मेडिकल टेस्ट
फिजिकल फिटनेस
स्पोर्ट्स परफॉर्मेंस का ट्रायल
इंटरव्यू, जनरल इंटेलिजेंस, पर्सनालिटी टेस्ट

इसे भी पढ़ें
ग्राफिक्स डिजाइनिंग में बनाएं करियर : क्रिएटिव हैं तो हर महीने कमा सकते हैं लाखों, जानें कहां से करें कोर्स

IRCTC एजेंट बन कमाएं लाखों : न ज्यादा पढ़ाई-लिखाई की जरुरत, न डिग्री की, बस आना चाहिए ये काम

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग
BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और