ग्राफिक्स डिजाइनिंग में बनाएं करियर : क्रिएटिव हैं तो हर महीने कमा सकते हैं लाखों, जानें कहां से करें कोर्स

Published : Aug 29, 2022, 07:00 AM IST
ग्राफिक्स डिजाइनिंग में बनाएं करियर : क्रिएटिव हैं तो हर महीने कमा सकते हैं लाखों, जानें कहां से करें कोर्स

सार

आजकल ग्राफिक्स डिजाइनिंग के फील्ड में प्रोफेशनल्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। आर्ट्स स्ट्रीम के इस फील्ड में किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट अपना करियर बना सकते हैं। इस फील्ड में करियर बनाने वालों को लिए अपार संबावनाएं हैं। 

करियर डेस्क :  अगर आप क्रिएटिव हैं और करियर की तलाश कर रहे हैं तो ग्राफिक डिजाइनिंग (Career in Graphics Design) बेस्ट हो सकता है।  आज विजुअल और ग्राफिक आर्ट की डिमांड बढ़ने के कारण इस फील्ड में अपार संभावनाएं हैं। कंपनियों में इसकी खूब डिमांड है। तेजी से नए ऑफ्शन भी सामने आने लगे हैं। ग्राफिक्स डिजाइनिंग में आफ क्रिएटिविटी में कुछ नया कर  हर महीने लाखों रुपए तक कमा सकते हैं। यहां जानिए इस कोर्स से जुड़ी हर एक डिटेल्स  

ग्राफिक डिजाइनिंग क्‍या है
ग्राफिक्स डिजाइनिंग आर्ट से जुड़ा एक फील्ड है। इसमें कंप्यूटर और विभिन्न तरह के ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर से आर्ट डिजाइन कतैयार किए जाते हैं। इसके जरिए लोगो, पोस्टर, फोल्डर, विजटिंग कार्ड जैसे ले-आउट डिजाइन होते हैं। ग्राफिक डिजाइनर का काम क्लाइंट को ऐसे क्रिएटिव आइडिया देना जिससे उसके इंस्‍टीट्यूट को अलग ही पहचान मिल सके। 10वीं या 12वीं के बाद आप इस फिल्ड में करियर बना सकते हैं। हालांकि अगर आप क्रिएटिव हैं, तभी इस फिल्ड में अच्छी पहचान बना सकते हैं।

ग्राफिक्स डिजाइनिंग में कोर्स 

  1. सर्टिफिकेट कोर्स इन ग्राफिक्स डिजाइनिंग- 10 महीने का कोर्स, 10वीं पास स्टूडेंट यह कोर्स कर सकते हैं। इसकी फीस 1,75,000 है।
  2. सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन ग्राफिक डिजाइन-  3 से 6 महीने का कोर्स, योग्यता- 10वीं पास, फीस 45,000 है।
  3. सर्टिफिकेट इन ग्राफिक डिजाइन- 6 महीने का कोर्स, योग्यता- 10वीं पास, फीस  80,000 है।
  4. सर्टिफिकेट कोर्स इन ग्राफिक डिजाइनिंग- 6 महीने का कोर्स, योग्यता- 10वीं पास , फीस 65,000 है।
  5. ग्राफिक डिजाइन में डिप्लोमा-  दो साल के कोर्स में ग्राफिक्स के बेसिक और एडवांस कोर्स की ट्रेनिंग दी जाती है।
  6. ग्राफिक डिजाइन और इंटरैक्टिव मीडिया डिप्लोमा- यह एक साल का कोर्स है। मीडिया संबंधित ग्राफिक आर्ट की ट्रेनिंग मिलती है।
  7. ग्राफिक डिजाइन में उन्नत डिप्लोमा- दो साल का कोर्स। पैकिंग,पैकेजिंग और मल्टीमीडिया की स्पेशियलिटी सिखाई जाती है।
  8. ग्राफिक्स डिजाइन और डेस्कटॉप प्रकाशन में कार्यकारी डिप्लोमा- एक साल का कोर्स, डेस्कटॉप पब्लिशिंग से संबंधित जानकारी सिखाई जाती है।
  9. ग्राफिक डिजाइन में सर्टिफिकेट एंड विज़ुअल डिजाइन- छह महीने से एक साल का कोर्स, विजुअलाइजर की ट्रेनिंग दी जाती है।

कहां से कर सकते हैं ग्राफिक्स डिजाइन का कोर्स

  1. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद
  2. टीजीसी एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया, नई दिल्ली
  3. माया अकादमी ऑफ एडवांस सिनेमेटिक, मुंबई
  4. एंट्रेंस एनिमेशन ट्रेनिंग स्कूल, बैंगलुरू
  5. डिपार्टमेंट ऑफ आईआईटी, गुवाहाटी

कोर्स के बाद कहां-कहां मिलेंगे मौके, कितनी सैलरी

  • विज़ुअल डिजाइनर, ले-आउट डिज़ाइनर, लोगो डिजाइनर, वेबसाइट डिजाइनर , मोबाइल एप्स डिजाइनर, गेमिंग डिजाइनर बनकर लाखों कमा सकते हैं।
  • मीडिया कंपनियों में ग्राफिक्स डिजाइनर की खूब डिमांड है। एनीमेशन, पैकिंग,आर्किटेक्चर और एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री में भी जॉब के अवसर
  • ग्राफिक डिजाइनर शुरुआत में हर महीने 10 से 30 हजार तक सैलरी होती है। जैसे-जैसे एक्सपीरियंस बढ़ेगा सैलरी लाखों तक पहुंच सकती है।

इसे भी पढ़ें
IRCTC एजेंट बन कमाएं लाखों : न ज्यादा पढ़ाई-लिखाई की जरुरत, न डिग्री की, बस आना चाहिए ये काम

ITI के बाद जॉब की भरमार : सरकारी से प्राइवेट सेक्टर तक अवसर, नौकरी की नहीं होगी कमी

 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग
BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और