12वीं के बाद कई स्टूडेंट्स का सपना होता है कि वे हायर स्टडीज के लिए विदेश जाएं और वहां की बेस्ट यूनिवर्सिटी से पढ़ाी करें। लेकिन कई बार जानकारी के अभाव में हम उन देशों को नहीं चुन पाते, जहां की एजुकेशन बेहतर मानी जाती हैं। यहां देखें ऐसे ही देशों की एक लिस्ट..
करियर डेस्क : अगर आप विदेश में पढ़ाई (Study Abroad) की प्लानिंग कर रहे हैं। उन देशों के बारें में जानकारी जुटा रहे हैं, जहां सबसे बेहतरीन एजुकेशन दी जाती है। वहां से पढ़ना करियर के लिए कैसा हो सकता है? इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके इन सवालों को आसान बना रहे हैं। यहां आपको दुनिया के उन देशों के बारें में बताने जा रहे हैं, जहां पढ़ना सबसे बेस्ट माना जाता है। ये देश करियर और हायर स्टडीज के लिहाज से सबसे अच्छा माने जाते हैं। देखिए कौन-कौन से देश से हायर स्टडीज करना बेहतर होता है...
आस्ट्रेलिया
विदेश में जाकर हायर एजुकेशन का प्लान बना रहे हैं तो आस्ट्रेलिया (Australia) सबसे अच्छी जगह हो सकती है। यहां कई ऐसी यूनिवर्सिटीज और संस्थान हैं, जहां से पढ़ना अपने आप में ही खास होता है। इनमें यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी, ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न जैसे इंस्टीट्यूट शामिल हैं।
कनाडा
ऑस्ट्रेलिया के बाद कनाडा (Canada) का नंबर आता है। यह बेहतर और आसानी से हायर स्टडीज के लिए बेस्ट माना जाता है। कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया, यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो, मैकगिल यूनिवर्सिटी जैसे की संस्थानों में पढ़ना एक शानदार करियर की तरफ ले जाता है। यहां एडमिशन पाना ही बेहत भविष्य की निशानी होता है।
जर्मनी
जर्मनी (Germany) का एजुकेशन सिस्टम काफी पॉपुलर है। यह विश्व में तीसरा ऐसा देश हैं, जहां की पढ़ाई का काफी महत्व है। यहां पढ़ना कई स्टूडेंट्स का सपना होता है। अगर आप हायर स्टडीज का प्लान कर रहे हैं तो आप जर्मनी का रुख कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख, टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख, हैडलबर्ग यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करना काफी महत्वपूर्ण होता है।
अमेरिका
हायर एजुकेशन के मामले में अमेरिका (America) भी बेस्ट माना जाता है। ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और जर्मनी के बाद इसका चौथा नंबर आता है। यहां से पढ़ाई करना काफी महत्व रखता है। अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, हार्वड यूनिवर्सिटी और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट दुनिया की बेहतरीन यूनिवर्सिटी में से एक मानी जाती हैं।
स्विट्जरलैंड
अब बात खूबसूरत देशों में से एक स्विट्जरलैंड (switzerland) की। हायर स्टडीज के लिए यह एक बेहतर ऑप्शन है। यहां पढ़ने का मतलब आपकी साख बढ़ने वाली है। यहां की पढ़ाई को बाकी देशों में काफी महत्व दिया जाता है। जेनेवा यूनिवर्सिटी, ज्यूरिच यूनिवर्सिटी, बेन यूनिवर्सिटी जैसे विश्वविद्यालय अपने आप में काफी खास हैं।
इसे भी पढ़ें
दुनिया की नंबर-1 यूनिवर्सिटी में करना चाहते हैं पढ़ाई तो जानें कैसे मिलेगा एडमिशन, कितनी होगी फीस
Cambridge University में करना चाहते हैं पढ़ाई, नहीं हो पा रहा फीस का जुगाड़ तो इन स्कॉलरशिप से पूरा होगा सपना