Schools Re opening : यूपी, MP, बिहार, पंजाब समेत किस राज्य में कब तक बंद रहेंगे स्कूल, जानें, क्या है तैयारी

Schools Re opening update : देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर आ चुकी है। ओमीक्रोन वैरिएंट के बढ़ते असर के बीच कई राज्यों में स्कूल बंद कर दिए गए थे। पिछले तीन दिनों में कुछ मामले कम हुए हैं। महाराष्ट्र ने राज्य में स्कूल खोल दिए हैं। लेकिन अधिकांश राज्यों में अभी स्कूल बंद हैं। 

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर (Third wave of coronavirus) आ चुकी है। ओमीक्रोन वैरिएंट के बढ़ते असर के बीच कई राज्यों में स्कूल (School) बंद कर दिए गए थे। पिछले तीन दिनों में कुछ मामले कम हुए हैं। महाराष्ट्र ने राज्य में स्कूल खोल दिए हैं। लेकिन अधिकांश राज्यों में अभी स्कूल बंद हैं। हालांकि, सरकार का कहना है कि 15 से 17 उम्र के 85 फीसदी बच्चों को वैक्सीन की पहली डोल लग चुकी है, ऐसे में स्कूल खोले जा सकते हैं। जानें, स्कूलों को लेकर राज्यों की क्या तैयारी है। 

दिल्ली : राज्य में वैक्सीनेशन तेजी से चल रहा है और 15 से 17 उम्र के 85 फीसदी बच्चों को वैक्सीन दी जा चुकी है। यहां 29 दिसंबर से स्कूल बंद हैं। हालांकि कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य मंत्री ने पॉजिटिविटी रेट घटने पर पाबंदियों में ढील देने की बात कही थी। लेकिन स्कूलों को लेकर कोई स्पष्ट आदेश नहीं है। 

Latest Videos

मध्यप्रदेश : शिवराज सरकार ने 14 जनवरी को सभी स्कूल 31 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया था। अभी मध्यप्रदेश में रोजाना 11 हजार तक नए मामले सामने आ रहे हैं। 28 दिन में यहां 1 लाख मरीज सामने आए हैं। सूत्रों का कहना है कि फरवरी में भी स्कूल खुलने की उम्मीद कम है। 

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में आज यानी 24 जनवरी से स्कूल खोल दिए गए हैं। हालांकि अंतिम निर्णय लोकल अथॉरिटी को दिया गया है। पुणे में अभी स्कूल नहीं खुले हैं। अन्य जिले भी अपने स्तर पर फैसला लेंगे कि स्कूल खोले जाएं या नहीं। 

उत्तर प्रदेश : योगी सरकार ने चुनावों के बीच स्कूलों को 30 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है। ऑनलाइन क्लास चल रही हैं। लेकिन छात्र नहीं आ रहे हैं। राज्य में फरवरी में चुनाव होने हैं। इसके बाद ही यूपी बोर्ड की परीक्षाएं होनी हैं। ऐसे में अभी ऑनलाइन पढ़ाई ही जारी है। 
 
बिहार : बिहार में बढ़ते कोविड केसेस को देखते हुए वहां की सरकार ने 06 फरवरी तक के लिए स्कूल बंद कर दिए हैं। स्थिति बेहतर होने पर स्कूल खुलेंगे। सरकार रोजाना आने वाले नए मामलों की समीक्षा कर रही है। 

पंजाब :  पंजाब में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। इस बीच बढ़ते मामलों को देखते हुए यहां 25 जनवरी तक स्कूल और कॉलेज सभी बंद हैं। सूत्रों का कहना है कि यहां जनवरी में स्कूल नहीं खुलेंगे। फरवरी में मामले घटने के बाद स्कूलों पर फैसला लिया जा सकता है। 

हरियाणा :  राज्य की मनोहर लाल खट्‌टर सरकार ने 26 जनवरी तक सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। सरकार कोरोना के नए मामलों की समीक्षा कर रही है। यदि मामले कम हुए तो ही सरकार स्कूल खोलेगी। 

राजस्थान : राजस्थान में 80 फीसदी आबादी को दूसरी डोज लग चुकी है, लेकिन बच्चों को वैक्सीन नहीं लगी है। ऐसे में बढ़ते मामलों को देखते हुए 30 जनवरी तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। यहां ऑनलाइन क्लास चल रही हैं।  

गुजरात : पहली से नौंवी तक के स्कूल 31 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। इस दौरान ऑनलाइन क्लास चलेंगी। सरकार 31 जनवरी के बाद आंकड़ों की समीक्षा करेगी। यदि कोविड के मामले कम होंगे तो स्कूल खोले जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Republic Day 2022: पहली बार कब मनाया गया था गणतंत्र दिवस, जानें रिपब्लिक डे से जुड़े हर सवाल का जवाब
International Education Day: 24 जनवरी को क्यों मनाया जाता है ये दिन, क्या है इसका महत्व

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी