SSC ने दिल्ली पुलिस व सीएपीएफ एसआई 2019 के परिणाम अपनी ऑफिलिशयल वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। आप वहां जाकर अपने अंको की जांच कर सकते हैं।
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस में भर्ती होने का सपना देखने वाले युवा आज बेहद खुश दिखाई देने वाले हैं। क्योंकि आज दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर, सीएपीएफ और एसआई 2019 बेच के रिजल्ट एसएससी (SSC) ने जारी कर दिए हैं। जिसका परिणाम आप ssc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। आप चाहे तो वहां से इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं। लेकिन इसमें भी एक परेशानी है, वो ये कि ये रिजल्ट आप सिर्फ 1 नवंबर तक ही देख सकते हैं। क्योंकि इसके बाद रिजल्द को वेबसाइट से हटा दिया जाएगा।
इस तरह कर सकते हैं आप अंकों की जांच
दिल्ली पुलिस में भर्ती लेने वाले युवाओं का होगा सपना पूर
जिस चीज का इंतजार युवा कर रहे थे अब वो पूरी हो गई है। रिजल्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही ये भी जानकारी दे दी गई है कि, अब इसके लिए भर्ती होनी जल्द ही शुरू हो जाएगी। गृह मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि, अब भर्तियों में देरी ना की जाए। रिजल्ट आने के बाद आगे की प्रक्रिया को जल्द ही शुरू कर दिया जाए, ताकि हमारे देश के युवा जो दिल्ली पुलिस में काम करना चाहते हैं उन्हें अच्छी नौकरी प्राप्त हो सके।
आपको बता दें, कि ये पहली बार नहीं है जब किसी सरकारी रिजल्ट को आने में देरी हुई है। इससे पहले भी सरकारी नौकरियों के रिजल्ट के लिए उम्मीदवारों को काफी इंतजार करना पड़ा था।