जारी हुआ यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 का टाइम टेबल, जानें क्या है शेड्यूल

 उत्तर प्रदेश बोर्ड की अगले साल होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बता दें कि इस परीक्षा में करीब 56 लाख से भी ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होंगे। 

करियर डेस्क। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 18 फरवरी, 2020 से शुरू होगी। इस बार इन परीक्षाओं में करीब 56 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होंगे। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर परीक्षा राज्य में  7786 केंद्रों पर होगी। इनमें 451 राजकीय, 3401 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय एवं 3934 वित्तीय सहायता से रहित स्कूल हैं। यूपी बोर्ड ने पहले 12 नवंबर को इन परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया था। 

इसके बाद चंद आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची  जारी कर दी गई है। 12 नवंबर को जारी सूची की तुलना में इस सूची में सिर्फ 15 केंद्र बढ़ाए गए हैं। यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में 30,25,442 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इनमें 16,63,072 लड़के और 13,62,370 लड़कियां हैं। वहीं, यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में  25,86,247 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इनमें 14,65,844 लड़के और  11,20,403 लड़कियां हैं। इस बार उत्तर पुस्तिकाओं पर लाइन का रंग अलग-अलग होगा। इस वर्ष हुई बोर्ड परीक्षाओं में सभी कॉपियों पर क्रमांक डालने की व्यवस्था भी की गई है।

Latest Videos

बता दें कि हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 दिन और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिन तक चलेंगी। 15 से 15 मार्च तक 10 दिन के दौरान कॉपियों का मूल्यांकन का काम कर लिया जाएगा। इसके लिए परीक्षकों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इस बार जारी किया जाने वाला प्रमाणपत्र और अंकपत्र हिंदी के साथ अंग्रेजी भाषा में भी जारी किया जाएगा। परीक्षार्थी इस परीक्षा की डेटशीट के बारे में और दूसरी जानकारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जा कर ले सकते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi