
करियर डेस्क : लोक सेवा आयोग में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) पाने दिन रात मेहनत में जुटे छात्रों के लिए खुशखबरी है। आयोग ने कई पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। तेलंगाना राज्य सेवा आयोग में बंपर वैकेंसी (TSPSC Recruitment 2022) निकाली गई है। असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर टेक्निकल ऑफिसर और अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो TSPSC की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट tspsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 28 सितंबर, 2022 यानी आज से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। आवेदन की आखिरी अगले महीने यानी 21 अक्टूबर, 2022 है।
वैकेंसी डिटेल्स
उम्मीदवार चाहें तो डायरेक्ट लिंक https://www.tspsc.gov.in/website पर जाकर भी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। तेलंगाना राज्य सेवा आयोग इस भर्ती के जरिए 833 खाली पदों को भरेगा। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को देख सकते हैं। सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म भरते वक्त अपनी डिटेल्स ध्यान से भरें।
TSPSC Recruitment 2022 Important Dates
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत की तारीख - 28 सितंबर, 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 21 अक्टूबर, 2022
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 44 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। वहीं, शैक्षणिक योग्यता के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई भर्ती डिटेल्स को चेक कर सकते हैं। किसी तरह की मदद के लिए उम्मीदवार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
SSC CGL 2022: एग्जाम पैटर्न, मार्किंग सिस्टम, सेलेक्शन प्रॉसेस इस बार सब बदल गया, समझें पॉइंट टू पॉइंट
बिहार में नौकरियों की बहार : 10वीं और ग्रेजुएट के लिए 7692 वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi