सार

बिहार में बंपर वैकेंसी निकली है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास जॉब पाने का सुनहरा मौका है। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। 10वीं और ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें।

करियर डेस्क : बिहार में बंपर पदों पर सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) निकली है। युवाओं के पास गर्वनमेंट जॉब पाने का सुनहरा मौका है। 10वीं और ग्रेजुएशन पास छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। सिविल कोर्ट में 7,692 पदों पर आवेदन (Bihar Civil Court Recruitment 2022) मंगाए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट districts.ecourts.gov.in/patna पर जाकर अपना आवेदन भर लें। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। आवेदन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर, 2022 है।

Bihar Civil Court Vacancy 2022, इन पदों पर भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत क्लर्क, स्टेनोग्राफर, रीडर और चपरासी के पद भरे जाएंगे। केंद्रीय चयन और नियुक्ति समिति सह जिला और सत्र न्यायाधीश पटना कार्यालय की तरफ जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवार अलग-अलग पदों पर आवेदन करना चाहता है तो उन्हें अलग-अलग आवेदन करना होगा। एक आवेदन में सिर्फ एक ही पद के लिए आवेदन होगा।

वैकेंसी डिटेल
कुल- 7, 692 पद
क्लर्क- 3,325 पद
स्टेनोग्राफर- 1,562 पद
कोर्ट रीडर कम डिपोजिशन राइटर- 1,132 पद
चपरासी- 1,673 पद

How to Apply Bihar Civil Court Recruitment 2022

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट districts.ecourts.gov.in/patna पर जाएं.
  • होम पेज पर Latest Announcements सेक्शन में जाएं.
  • Link for online application to the post of Clerk, Stenographer, Court Reader cum Deposition Writer and Peon Orderly in the Civil Courts of Bihar.pdf लिंक पर क्लिक करें
  • अब जिस पद पर आवेदन करना चाहते हैं, उसके लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना नाम, पता, जन्म तिथि और अन्य जानकारी भरें.
  • अब अपना डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • अंत मं आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.

Bihar Civil Court Bharti 2022 Qualification
चपरासी- 10वीं पास
अन्य पद- ग्रेजुएशन

Bihar Civil Court Recruitment 2022 Fees आवेदन शुल्क
चपरासी पद- सामान्य और ओबीसी- 600 रुपए, एससी-एसटी 300 रुपए
अन्य पद- सामान्य और ओबीसी- 800 रुपए, एससी-एसटी 400 रुपए

Bihar Civil Court Recruitment 2022 Selection Process, चयन प्रक्रिया
चपरासी- लिखित परीक्षा और इंटरव्यू
अन्य पद- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू

महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 20 सितंबर, 2022
आवदेन की आखिरी तारीख- 20 अक्टूबर, 2022

इसे भी पढ़ें
8वीं पास सरकारी जॉब: डाक विभाग में निकली वैकेंसी, 60,000 से ज्यादा मिलेगी सैलरी

आंगनबाड़ी में सरकारी नौकरी : चौथी पास फटाफट कर लें आवेदन, 23 सितंबर है लास्ट डेट