UGC NET Result 2021 : यूजीसी नेट का रिजल्ट जारी, इस लिंक से करें आसानी से चेक

Published : Feb 19, 2022, 01:16 PM ISTUpdated : Feb 19, 2022, 01:51 PM IST
UGC NET Result 2021 : यूजीसी नेट का रिजल्ट जारी, इस लिंक से करें आसानी से चेक

सार

UGC NET Result 2021 : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) नेट का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ऑफिशियल साइट पर जाकर  ugcnet.nta.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.  

करियर डेक्स :  UGC NET Result 2021 :  एनटीए ने  यूजीसी नेट का रिजल्ट  (UGC NET Result) जारी कर दिया है । उम्मीदवार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grant Commission) (यूजीसी) की ऑफिशियल साइट  ugcnet.nta.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आयोग ने दिसंबर 2020 और जून 2021 के नेट के रिजल्ट घोषित किया है। बता दें कि इस परीक्षा में 12 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें- UPSC IFS Mains 2021 Admit Card : भारतीय वन सेवा मेन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

इस तरह से चेक करें अपना रिजल्ट 
⦁    सबसे पहले आप यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
⦁    होमपेज पर मौजूद 'UGC NET 2021 result' के क्लिक करें।
⦁    इसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट पर क्लिक करें
⦁    इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।

यह भी पढ़ें- बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा आज से, करीब 17 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल, सेंटर पर जाने से पहले पढ़ लें ये नियम

यूजीसी नेट की परीक्षा देश के 239 शहरों हुई थी
यूजीसी नेट का एग्जाम देश के 239 शहरों के 837 परीक्षा केंद्रों पर हुआ था। इस दौरान कुल  81 विषयों पर पेपर कराए गये थे। इस परीक्षा में 12 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे.  बता दें कि JRF के लिए UGC NET के रिजल्ट की वैधता केवल तीन साल है, जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए रिजल्ट की वैधना आजीवन होती है।

कितना रहता है न्यूनतम कटऑफ 
बता दें कि सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को 40 प्रतिशत अंक हासिल करना होता है, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होता है। अभ्यर्थियों को प्रत्येक पेपर को अलग से पास करना होता है। बात अगर पेपर 1 की करें तो सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 में से 40 अंक प्राप्त करना होगा, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 में से 35 अंक हासिल करना होता है।

वहीं  पेपर 2 की बात करें तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 200 में से 70-75 अंक हासिल करने होते हैं. वहीं ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 65 से 70 अंक, एससी के लिए यह 60 से 65 अकं और एसटी के लिए 55 से 60 अंक प्राप्त करना होता है।

यह भी पढ़ें- UPSC IFS Mains 2021 Admit Card : भारतीय वन सेवा मेन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

PREV

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए