UP Board Results 2022: यूपी बोर्ड के रिजल्ट की तारीख का जल्द होगा ऐलान, देखिए पूरी डिटेल

यूपी बोर्ड का रिजल्ट की तारीख का ऐलान जल्द हो सकता है। जानकारी के अनुसार 18 जून तक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड रिजल्ट की घोषणा कर सकता है। इस बार 10वीं, 12वीं कक्षा के रिजल्ट का करीब 47 लाख से अधिक छात्र इंतजार कर रहे हैं। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड के रिजल्ट को लेकर जल्द ही घोषणा कर सकता है। यूपी बोर्ड परिणाम 2022 का ऐलान करने की संभावना 18 जून तक है। यूपी बोर्ड के 10वीं, 12वीं कक्षा के रिजल्‍ट का करीब 47 लाख से अधिक परीक्षार्थियों को इंतजार है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे जारी करने से पहले तारीख और समय के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। छात्र बोर्ड परीक्षा के नतीजे upresults.nic.in, upmspresults.nic.in, results.upmsp.edu.in पर जारी किए जाएंगे।

तीस फीसदी कम सिलेबस के साथ हुई थी आयोजित
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 51,92,689 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें से 27,81,654 छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षा के लिए और 24,11,035 छात्रों ने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। पिछले साल, कक्षा 12 की परीक्षा में कुल 26,10,247 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 97.88 प्रतिशत छात्रों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस बार यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 30 फीसदी कम सिलेबस के साथ आयोजित हुई थी।

Latest Videos

इन साइट पर जाकर चेक करें रिजल्ट
यूपी बोर्ड परीक्षा के नतीजे छात्र इन लिंक upresults.nic.in, upmspresults.nic.in, results.upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकते है। वहीं यूपी बोर्ड के अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा, छात्र 18 जून तक अपने कक्षा 10, 12 के परिणाम 2022 की उम्मीद कर सकते हैं। परिणाम की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य भी पूरा हो चुका है। जिसके बाद उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे एक साथ घोषित करेगा। इस वर्ष 10वीं कक्षा की परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल के मध्य आयोजित हुई थी। वहीं,12वीं की परीक्षा 24 मार्च शुरू होकर 13 अप्रैल तक चली थी।

इस प्रकार रिजल्ट को करें चेक
रिजल्ट चेक करने के लिए करें सबसे पहले आधिकारिक साइट upresults.nic.in पर जाएं। उसके बाद वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना रोल नंबर सबमिट करें। अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसके बाद छात्र रिजल्ट को चेक कर लें और डाउनलोड करें। अंत में इसका प्रिंट आउट निकाल लें। स्कूल द्वारा जल्द ही मार्कशीट को उपलब्ध कराया जाएगा। छात्रों को बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार है।

यूपी बोर्ड परिणाम से पहले छात्रों के साथ ठगी करने की तैयारी, रहें सावधान

यूपी बोर्ड छात्रों को मिल सकती है बड़ी राहत, वेबसाइट समेत इस आईडी पर भी देख सकते है रिजल्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts