UPPSC Result 2021: शादी के बाद टूटा मुसीबतों का पहाड़, सिंगल मदर पूनम चौधरी ने ऐसे पास की पीसीएस परीक्षा

Published : Oct 20, 2022, 03:01 PM ISTUpdated : Oct 20, 2022, 05:31 PM IST
UPPSC Result 2021: शादी के बाद टूटा मुसीबतों का पहाड़, सिंगल मदर पूनम चौधरी ने ऐसे पास की पीसीएस परीक्षा

सार

यूपी पीसीएस 2021 के फाइनल रिजल्ट में लड़कियों ने भी बाजी मारी है। टॉप-10 में दो लड़कियों को जगह मिली है। कुल 627 उम्मीदवार सफल हुए हैं। उन्हीं में से एक हैं मेरठ की सिंगर मदर पूनम चौधरी। जिन्होंने कठिन चुनौतियों के बाद यह सफलता हासिल की है।

करियर डेस्क : बुधवार शाम जब यूपी पीसीएस 2021 का रिजल्ट (UPPSC Result 2021) आया तो न जाने कितने संघर्षों को सफलता की मंजिल मिली। इन्हीं में शामिल हैं मेरठ ( Meerut ) की पूनम चौधरी (Poonam Chaudhary).  जिन्होंने तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए उस परीक्षा में सफलता पाई, जिसे पास करना हर युवा का सपना होता है। पूनम चौधरी बुलंदशहर के राजकीय इंटर कॉलेज की टीचर हैं। यूपी पीसीएस 2021 परीक्षा पास करने के बाद अब वे राजकीय इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल बनने जा रही हैं। आइए जानते हैं पूनम चौधरी के संघर्ष से निकली सफलता की कहानी..

सिंगल मदर हैं पूनम चौधरी
मूल रूप से बुलंदशहर की रहने वाली पूनम चौधरी पिछले 10 सालों से मेरठ में रह रही हैं। यहीं के कंकरखेड़ा में श्रद्धापुरी फेज-2 में वह रहती हैं। जब पूनम की शादी हुई थी, तभी से सबकुछ ठीक नहीं था। उनकी एक बेटी भी है। शादी के 7 साल बाद उन्हें पति से अलग होना पड़ा। अकेली मां बनकर बेटी की परवरिश पूनम चौधरी के लिए इतना आसान नहीं था। पूनम चौधरी जीआईसी बुलंदशहर में साइंस और मैथ्य पढ़ाई हैं।

बेटी ने मां को मोटिवेट किया 
पूनम चौधरी की बेटी का नाम रुशाली चौधरी है। वह दयावती मोदी एकेडमी में 10वीं की स्टूडेंट है। पूनम जब कठिन दौर से गुजर रही थीं, तब बेटी ने उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान पूनम के साथ उनकी मां, पिता और भाई हमेशा ही खड़े रहे। पति से अलग होने और नौकरी के बाद जो वक्त बचता पूनम उसमें तैयारी करती थीं। बेटी उन्हें लगातार मोटिवेट किया करती थी।

तीसरे प्रयास में सफलता
पूनम के लिए यूपीपीएससी की तैयारी इतना आसान नहीं था। फिर भी उन्होंने चुनौतियों का मुकाबला किया और तीसरे प्रयास में सफलता हासिल की। यह पहली दफा है, जब पूनम मेंस और इंटरव्यू राउंड तक पहुंची। इसके पहले तक वे प्री के बाद आगे नहीं बढ़ की थीं। बीच में दो साल तबीयत ठीक न होने की वजह से भी पढ़ाई प्रभावित हुई थी। पूनम की सफलता पर उनका पूरा परिवार खुश है। बेटी भी मां की सफलता पर गर्व कर रही है।

इसे भी पढ़ें
UP PCS रिजल्ट में भाई-बहन ने गाड़े झंडे: सेल्फ स्टडी कर पाई कामयाबी, फैमिली को दिया दिवाली 'गिफ्ट'

UP PCS Toppers: ये हैं यूपी पीसीएस 2021 के टॉपर्स, टॉप-10 में दो लड़कियां


 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग
BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और