UPPSC Result 2021: शादी के बाद टूटा मुसीबतों का पहाड़, सिंगल मदर पूनम चौधरी ने ऐसे पास की पीसीएस परीक्षा

यूपी पीसीएस 2021 के फाइनल रिजल्ट में लड़कियों ने भी बाजी मारी है। टॉप-10 में दो लड़कियों को जगह मिली है। कुल 627 उम्मीदवार सफल हुए हैं। उन्हीं में से एक हैं मेरठ की सिंगर मदर पूनम चौधरी। जिन्होंने कठिन चुनौतियों के बाद यह सफलता हासिल की है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 20, 2022 9:31 AM IST / Updated: Oct 20 2022, 05:31 PM IST

करियर डेस्क : बुधवार शाम जब यूपी पीसीएस 2021 का रिजल्ट (UPPSC Result 2021) आया तो न जाने कितने संघर्षों को सफलता की मंजिल मिली। इन्हीं में शामिल हैं मेरठ ( Meerut ) की पूनम चौधरी (Poonam Chaudhary).  जिन्होंने तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए उस परीक्षा में सफलता पाई, जिसे पास करना हर युवा का सपना होता है। पूनम चौधरी बुलंदशहर के राजकीय इंटर कॉलेज की टीचर हैं। यूपी पीसीएस 2021 परीक्षा पास करने के बाद अब वे राजकीय इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल बनने जा रही हैं। आइए जानते हैं पूनम चौधरी के संघर्ष से निकली सफलता की कहानी..

सिंगल मदर हैं पूनम चौधरी
मूल रूप से बुलंदशहर की रहने वाली पूनम चौधरी पिछले 10 सालों से मेरठ में रह रही हैं। यहीं के कंकरखेड़ा में श्रद्धापुरी फेज-2 में वह रहती हैं। जब पूनम की शादी हुई थी, तभी से सबकुछ ठीक नहीं था। उनकी एक बेटी भी है। शादी के 7 साल बाद उन्हें पति से अलग होना पड़ा। अकेली मां बनकर बेटी की परवरिश पूनम चौधरी के लिए इतना आसान नहीं था। पूनम चौधरी जीआईसी बुलंदशहर में साइंस और मैथ्य पढ़ाई हैं।

Latest Videos

बेटी ने मां को मोटिवेट किया 
पूनम चौधरी की बेटी का नाम रुशाली चौधरी है। वह दयावती मोदी एकेडमी में 10वीं की स्टूडेंट है। पूनम जब कठिन दौर से गुजर रही थीं, तब बेटी ने उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान पूनम के साथ उनकी मां, पिता और भाई हमेशा ही खड़े रहे। पति से अलग होने और नौकरी के बाद जो वक्त बचता पूनम उसमें तैयारी करती थीं। बेटी उन्हें लगातार मोटिवेट किया करती थी।

तीसरे प्रयास में सफलता
पूनम के लिए यूपीपीएससी की तैयारी इतना आसान नहीं था। फिर भी उन्होंने चुनौतियों का मुकाबला किया और तीसरे प्रयास में सफलता हासिल की। यह पहली दफा है, जब पूनम मेंस और इंटरव्यू राउंड तक पहुंची। इसके पहले तक वे प्री के बाद आगे नहीं बढ़ की थीं। बीच में दो साल तबीयत ठीक न होने की वजह से भी पढ़ाई प्रभावित हुई थी। पूनम की सफलता पर उनका पूरा परिवार खुश है। बेटी भी मां की सफलता पर गर्व कर रही है।

इसे भी पढ़ें
UP PCS रिजल्ट में भाई-बहन ने गाड़े झंडे: सेल्फ स्टडी कर पाई कामयाबी, फैमिली को दिया दिवाली 'गिफ्ट'

UP PCS Toppers: ये हैं यूपी पीसीएस 2021 के टॉपर्स, टॉप-10 में दो लड़कियां


 

Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ