
करियर डेस्क. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने साल 2021 की सिविल सर्विस एग्जाम (UPSC Civil Service Final Result 2021) का रिजल्ट जारी कर दिया है। सिविल सर्विस के एग्जाम में इस बार 685 कैंडिडेट्स का सिलेक्शन हुआ है। कैंडिडेट्स अपना रिजजल्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं UPSC का एग्जाम क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स को कौन-कौन सी सुविधाएं दी जाती हैं और उन्हें कितनी सैलरी मिलती है। आइए जानते हैं IAS एग्जाम क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में।
कौन-कौन सी पोस्ट मिलती है
UPSC द्वारा आयोजित होने वाले सिविल सर्विसेज एग्जाम को जो कैंडिडेट्स क्लियर करता है वो IAS अधिकारी कहलाता है। IAS अधिकारी की नियुक्ति विभिन्न जिलों में कलेक्टर के पोस्ट पर होती है इसके साथ-साथ ही उन्हें राज्य और केन्द्र के विभिन्न मंत्रालयों में की जाती है। कैबिनेट सचिव (Cabinet Secretary) एक IAS अधिकारी का सबसे सीनियर पोस्ट होता है।
कितनी मिलती है सैलरी
आईएएस अफसर (IAS Officer) की सैलरी लाखों में होती है। 7वें वेतन आयोग के अनुसार, बेसिक सैलरी 56100 रुपये मिलता है। उसके साथ ही उन्हें ट्रवेल अलाउंस और महंगाई भत्ता समेत कई तरह के भत्ते दिए जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईएएस अधिकारी की सैलरी हर महीने 1 लाख रुपये से अधिक होती है। जबकि कैबिनेट सचिव की सैलरी 2.5 लाख रुपये हर महीने होती है।
रहने के लिए घर और गाड़ी की सुविधा
UPSC एग्जाम क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स को सुविधाओं के रूप में कई चीजें मिलती हैं। उन्हें रहने के लिए घर दिया जाता है इसके साथ ही उन्हें चलने की लिए गाड़ी भी दी जाती है। एग्जाम क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स को मेडिकल अलाउंस और कन्वेंस अलाउंस भी मिलता है।
इसे भी पढ़ें
UPSC CSE Final Result 2021: ये हैं UPSC में टॉप करने वाले 10 कैंडिडेट्स, टॉप थ्री में सिर्फ लड़कियां
UPSC Civil Service Final Result 2021: सिविल सर्विस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट जारी, श्रुति शर्मा ने किया टॉप
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi