UPSC IES Exam 2021: भारतीय आर्थिक‍ सेवा और भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा के फाइनल रिजल्ट जारी

 संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में परीक्षा भवन के निकट सुविधा काउन्टर पर जाकर कैंडिडेट्स अपनी परीक्षा/भर्ती से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी/स्‍पष्‍टीकरण व्यक्तिगत रूप से ले सकते हैं। 

करियर डेस्क.  संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा 16 से 18 जुलाई, 2021 तक आयोजित भारतीय आर्थिक सेवा  भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा (Indian Economic Service / Indian Statistical Service Exam 2021) का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।  इस परीक्षा में सिलेक्ट कैंडिडेट्स को भारतीय आर्थिक सेवा तथा भारतीय सांख्यिकी सेवा में पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। इस एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स फाइनल रिजल्ट  UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in. पर जाकर देख सकते हैं। इसके साथ ही कैंडिडेट्स को सुविधा काउंटर की भी सुविधा की दी गई है जिसके जरिए कैंडिडेट्स अपने सवालों का जवाब ले सकते हैं।  

भारतीय आर्थिक सेवा के लिए कुल 15 कैंडिडेट्स को सिलेक्ट किया गया है और भारतीय सांख्यिकी सेवा के लिए 11 कैंडिडेट्स की सिफारिश की गई है। इन कैंडिडेट्स का सिलेक्शन 16 से 18 जुलाई के बीच हुई लिखित परीक्षा और 29 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच हुए इंटरव्यू के आधार पर किया गया है।

Latest Videos

जिन कैंडिडेट्स का परिणाम अनंतिम रखा गया है उन्‍हें नियुक्ति प्रस्‍ताव तब तक जारी नहीं किया जाएगा जब तक कि आयोग ऐसे कैंडिडेट्स से मंगाए गए मूल दस्‍तावेजों की जांच नहीं कर लेता और इन कैंडिडेट्स की अनंतिम स्थिति को स्‍पष्‍ट नहीं कर देता। ऐसे कैंडिडेट्स की अनंतिम स्थिति अंतिम परिणाम की घोषणा की तारीख से केवल तीन माह की अवधि के लिए मान्‍य होगी। ऐसे अनंतिम उम्‍मीदवार अपने मूल दस्‍तावेज आयोग में जमा करेंगे। यदि कैंडिडेट्स आयोग द्वारा अपेक्षित दस्‍तोवज निर्धारित अवधि में जमा नहीं करता है तो उसकी उम्‍मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और इस संबंध में आगे किसी पत्र आदि पर विचार नहीं किया जाएगा।

 संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में परीक्षा भवनके निकट ‘सुविधा काउन्टर’ स्‍थित है। कैंडिडेट्स अपनी परीक्षा/भर्ती से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी/स्‍पष्‍टीकरण व्यक्तिगत रूप से अथवा टेलीफोन नं. 011-23385271 तथा 23381125 पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच किसी भी कार्यदिवस में प्राप्‍त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Government Job: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 41 हजार से ज्यादा पोस्ट खाली, जानें किस बैंक में कितनी वैंकेसी

UPPSC Admit Card 2021: प्रिंसिपल, लेक्चरर की भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानें कब होंगे एग्जाम

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News