अगर आप यूपीएससी की तैयारी कर रहें तो तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है, आज हम आपके लिए कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आएं, जो आने वाले समय में आपके यूपीएससी या अन्य किसी न किसी परीक्षाओं के इंटरव्यू में आप से पूछा जा सकता है...
करियर डेक्स : अक्सर देखा जाता है कि लोग कई सालों तक यूपीएससी की तैयारी करते हैं, लेकिन वो तीनों परीक्षा (प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू) पास नहीं कर पाते हैं, तीनों परीक्षा महत्वपूर्ण होती हैं, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में आपने कितना पढ़ा है, उसकी जांच होती है, जबकि इंटरव्यू में इस बात की जांच होती है कि उम्मीदवार में अच्छे प्रशासनिक कौशल का प्रदर्शन करने की क्षमता है या नहीं। इसी वजह से एक आईएएस अधिकारी बनने के लिए यह बेहद ही अहम पड़ाव है। आज हम आपको के लिए कुछ प्रश्न और उनके उत्तर लेकर आए हैं, जो आने वाले वक्त में यूपीएससी या अन्य किसी न किसी परीक्षाओं के इंटरव्यू में पूछा जाएगा या पूछा जा चुका है।
यह भी पढ़ें- Assam Police Recruitment: कांस्टेबल सहित अन्य पदों पर आवेदन शुरू, जानिए योग्यता और कैसे करें अप्लाई
सवाल- वह कौन है, जो डूब रहा हो और उसे कोई बचाने नहीं जाता?
जवाब- कैंडिडेट्स ने कहा- सूर्य को कोई बचान नहीं जाता, दरअसल जब शाम के वक्त सूर्य डूबता है तो उसे कोई बचाने नहीं जाता है।
सवाल- ऐसा कौन सा देश है, जहां पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट बिल्कुल फ्री है?
जवाब- लक्जमबर्ग में पूरी तरफ से पब्लिक ट्रांसपोर्ट फ्री है।
सवाल- वकालत करने वाले लोग काले रंग के कोट क्यों पहनते हैं?
जवाब- ऐसा माना जाता है कि काला रंग आत्मविश्वास और अनुशासन का प्रतीक है, जिसकी वजह से वकील काले रंग का कोट पहनते हैं।
सवाल- एक ऐसी वस्तु का नाम बताएं, जिसे खाने के लिए खरीदा जाता है, लेकिन उसको जमीन में बो नहीं सकते?
जवाब: कैंडिडेट्स ने चतुराई से जवाब दिया है कि खाने को प्लेट को आप खरीद तो सकतें है परंतु उसे बो नहीं सकते हैं।
सवाल- किस देश के नोटों पर भवगान गणेश की फोटो छप चुकी है।
जवाब- कैंडिडेट्स ने कहा- इंडोनेशिया के नोट पर भगवान गणेश की फोटो छप चुकी है। हालांकि बाद में इसे बंद कर दिया गया था।
सवाल- दुनिया का ऐसा कौन सा राष्ट् है, जहां पर सांप नहीं पाए जाते हैं?
जवाब: न्यूजीलैंड दुनिया का एक मात्र देश हैं, जहां पर सांप नहीं पाये जाते हैं।
सवाल: मनुष्य के बाद सबसे समझदार जीव किसे माना जाता है?
जवाब: मनुष्यों के बाद सबसे समझार जीव डॉल्फिन को माना जाता है।
सवाल- ऐसा कौन सा फल है जो बाजार में नहीं मिल सकता है?
जवाब- मेहनत का फल।