UPSC ने लेटरल एंट्री के जरिए निकाली 30 पदों पर भर्ती, 2.21 लाख सैलरी, कोई रिजर्व सीट नहीं

Published : Feb 08, 2021, 11:46 AM ISTUpdated : Feb 08, 2021, 11:57 AM IST
UPSC ने लेटरल एंट्री के जरिए निकाली 30 पदों पर भर्ती, 2.21 लाख सैलरी, कोई रिजर्व सीट नहीं

सार

UPSC ने सभी 30 पद (UR) यानि अनरिजर्व कैटेगरी में मांगे हैं। इन पदों के लिए SC, ST और OBC कैटेगरी के कैंडिडेट्स आवेदन नहीं कर सकते हैं। लेटरल एंट्री भर्ती के तहत कुल 30 पदों को भरा जाना है। 

करियर डेस्क. UPSC Lateral Entry Recruitment 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने लेट्रल एंट्री भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें भारत सरकार के तहत विभिन्न मंत्रालयों में जॉइंट सेक्रेटरी और डायरेक्टर लेवल के पदों पर भर्ती होनी है। लेकिन इसके लिए सिर्फ जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स ही आवेदन कर सकते हैं।

UPSC ने सभी 30 पद (UR) यानि अनरिजर्व कैटेगरी में मांगे हैं। इन पदों के लिए SC, ST और OBC कैटेगरी के कैंडिडेट्स आवेदन नहीं कर सकते हैं। लेटरल एंट्री भर्ती के तहत कुल 30 पदों को भरा जाना है। सोशल मीडिया पर इन कैटेगरी में आने वाले लोग आयोग द्वारा की जा रही लेटरल एंट्री पर आपत्ति जता रहे हैं। 

22 मार्च आवेदन की आखिरी तारीख

यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार 22 मार्च 2021 से पहले आवेदन कर सकते हैं। यहां क्लिक कर देखें ऑफिशियल नोटिफिकेशन

लेट्रल एंट्री से भर्ती हुए प्राइवेट सेक्टर के प्रोफेशनल्स को विभिन्न मंत्रालयों में सीधे ज्वॉइंट सेक्रेटरी के स्तर के पद पर नियुक्त किया जाता है। निजी क्षेत्र के ऐसे अनुभवी और विशेषज्ञ पेशेवर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यूपीएससी ने ये भर्ती तीन साल के कॉन्ट्रेक्ट पर निकाली है। प्रदर्शन के आधार पर इसे 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है।

पदों का विवरण (सभी पोस्ट पर एक-एक पद खाली है)

 

पद का नामक्षेत्र
ज्वाइंट सेक्रेटरी 
डायरेक्टर Aviation मार्केटिंग
डायरेक्टरएग्रीकल्चर ट्रेड स्पेशलिस्ट
डायरेक्टर एक्सपोर्ट मार्केटिंग
डायरेक्टरइनोवेशन इन एजुकेशन  इंट्रप्रनरशिप
डायरेक्टरहाइवे डेवलपमेंट के लिए नई टेक्नोलॉजी
डायरेक्टरइंटरनेशनल लॉ
डायरेक्टर जुडिशियल री-फर्म्स
डायरेक्टरफाइनेंस सेक्टर लॉ
डायरेक्टर साइबर लॉ
डायरेक्टर मध्यस्थता और काउंसलेशन लॉ
डायरेक्टर वॉटर मैनेजमेंट
डायरेक्टरफाइनेंस
डायरेक्टर Maternal हेल्थ इशू
डायरेक्टरइंश्योरेंस
डायरेक्टर साइबर सिक्योरिटी इन फाइनेंशियल सेक्टर
डायरेक्टरमीडिया मैनेजमेंट
डायरेक्टरएजुकेशन लॉ
डायरेक्टरएजुकेशन टेक
डायरेक्टरवॉटरहाउस एक्पर्टीज
डायरेक्टरलॉजिस्टिक्स
डायरेक्टरलॉजिस्टिक्स
डायरेक्टरफॉरेन ट्रेड एनालिस्ट
डायरेक्टरएक्सपोर्ट मार्केटिंग
डायरेक्टर एग्रीकल्चर मार्केटिंग
  

 

महत्त्वपूर्ण तारीखें:

  • यूपीएससी लेट्रल एंट्री भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 5 फरवरी 2021
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की प्रारंभिक तारीख: 5 फरवरी 2021
  • ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की आखिरी तारीख: 22 मार्च 2021
  • अप्लाई किये हुये एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालने की आखिरी तारीख: 23 मार्च 2021

 

पात्रता मापदंड:

ज्वॉइंट सेक्रेटरी लेवल पद के लिए

अनुभव - कम से कम 15 साल

ज्वाइंट सेक्रेटरी लेवल पोस्ट के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा: 40 और 55 वर्ष है।

सैलरी-  इस पद पर चयनित होने पर उम्‍मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार लगभग 2,21,000 रुपये की  सैलरी दी जाएगी.

डायरेक्टर लेवल पद के लिए

अनुभव- कम से कम 10 साल का अनुभव

डायरेक्टर के पद के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा: 35 और 45 वर्ष है।

सैलरी-  7वें वेतन आयोग के अनुसार लगभग 1,82,000 रुपये की सैलरी दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता: ज्वॉइंट सेक्रेटरी और डायरेक्टर लेवल के पदों के लिए आवेदक के पास मास्टर डिग्री होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखना चाहिए।

सेलेक्शन प्रक्रिया 

इन पदों पर चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा। इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। कैंडिडेट्स द्वारा भेजे गए आवेदनों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उसके बाद उन्हें इंटरव्यू केलिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा। कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के समय अपने सभी डॉक्यूमेंट्स लाने होंगें। 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है