UPSSSC PET 2022 : आवेदन का आखिरी मौका आज, 3 अगस्त तक ओपन रहेगी करेक्शन विंडो

पिछले साल UPSSSC PET के लिए करीब 26 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इस साल 18 सितंबर को यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। पीईटी स्कोर के आधार पर कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और फिर उन्हें मुख्य परीक्षा, स्किल टेस्ट और फिजिकल के लिए बुलाया जाएगा। 

Asianet News Hindi | / Updated: Jul 27 2022, 07:00 AM IST

करियर डेस्क : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (UPSSSC PET EXAM 2022) के लिए अगर अब तक आपने आवेदन नहीं किया है तो फटाफट कर लें क्योंकि आज आवेदन का आखिरी मौका है। आयोग की तरफ से साफ कर दिया गया है कि अगर कोई कैंडिडेट्स लास्ट डेट तक एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भर पाता है तो किसी भी कंडीशन में तारीख आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। इसलिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर तत्काल रजिस्ट्रेशन करवा लें। बता दें कि इस एग्जाम के जरिए यूपी सरकार के अलग-अलग विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी लेवल के पदों को भरा जाएगा। पीईटी में स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा, स्किल टेस्ट या फिजिकल के लिए बुलाया जाएगा। 

3 अगस्त तक करेक्शन
आवेदन करने के बाद अगर फॉर्म में किसी भी तरह की गलती हुई हो तो 3 अगस्त, 2022 तक सुधार कर सकते हैं। आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक करेक्शन विंडो 3 अगस्त, 2022 तक खुला रहेगा। बता दें कि आवेदन शुल्क 185 रुपए है। 18 सितंबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी। आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है और आयु सीमा अधिकतम 40 साल है। 

प्राइमरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) क्या है
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने प्राइमरी एलिजिबिलिटी टेस्ट की शुरुआत की है। इस परीक्षा का उद्देश्य है कि UPSSSC की भर्ती प्रक्रिया को आसान बनाना। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं और इसमें सफल नहीं होते तो किसी दूसरे एग्जाम में उन्हें अपना पूरा डेटा देने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए सिर्फ पीईटी का रजिस्ट्रेशन ही काफी होगा। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल होते हैं और उन्हें जो सर्टिफिकेट दिया जाएगा। वह तीन साल तक वैलिड यानी मान्य होगा। यानी तीन साल तक आप अलग-अलग भर्तियों के लिए योग्य रहेंगे।

PET स्कोरकार्ड की यहां जरुरत
जिन एग्जाम में PET के स्कोरकार्ड की जरुरत पड़ेगी उनमें वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी, यूपी एएनएम मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग, राजस्व लेखपाल पद, सहायक बोरिंग टेक्नीशियन, आईटीआई अनुदेशक, सम्मिलित तकनीकी सेवा, एक्स-रे टेक्नीशियन, एग्रीकल्चर असिस्टेंट, राजस्व विभाग में जूनियर असिस्टेंट, अकाउंटेंट एवं ऑडिटर, गन्ना विभाग में सर्वेयर जैसे पद शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें
UPSSSC PET EXAM 2022: यहां देखें प्राइमरी एलिजिबिलिटी टेस्ट का पूरा सेलेबस, समझिए क्या है एग्जाम

AP EAMCET Result 2022: आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग में बोया हरेन, एग्रीकल्चर में वज्राला दिनेश रेड्डी को 1st रैंक

Share this article
click me!