UPTET Result 2021: जानें कितनी रहा कट ऑफ, 10 सालों में सबसे ज्यादा इस बार 6 लाख छात्र हुए पास

Published : Apr 08, 2022, 03:41 PM ISTUpdated : Apr 08, 2022, 03:52 PM IST
UPTET Result 2021: जानें कितनी रहा कट ऑफ, 10 सालों में सबसे ज्यादा इस बार 6 लाख छात्र हुए पास

सार

परीक्षा में सम्मिलित हुए 18 लाख से अधिक छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद साइट क्रैश हो गई।  

करियर डेस्क. उत्तरप्रदेश पात्रता शिक्षक परीक्षा (UPTET Result 2021) का रिजल्ट 8 अप्रैल को जारी कर दिया गया। जो कैंडिडेट्स इस एग्जाम में शामिल हुए वो अपना रिजल्ट updeled.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। यूपीटीईटी रिजल्‍ट की घोषणा परीक्षा नियामक प्राधिकारी के द्वारा की गई है। इस बार का रिजल्ट प्राइमरी क्लास के लिए  38 फीसदी और अपर प्राइमरी के लिए 28 फीसदी रहा। यह रिजल्ट बीते 10 सालों में सबसे अच्छा था।

इसे भी पढ़ें- UPTET Result 2022 Live: रिजल्ट घोषित, कैंडिडेट्स सबसे पहले यहां देखें अपने मार्क्स

यूपी टीईटी परीक्षा में प्राथमिक लेवल में इस बार चार लाख 43 हजार 598 कैंडिडेट्स पास हुए हैं। उच्च प्राथमिक लेवल के लिए केवल दो लाख 16 हजार 994 कैंडिडेट्स ही पास हुए हैं।  जबकि 12 लाख 91 हजार 628 कैंडिडेट्स ने प्राथमिक लेवल के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं, उच्च प्राथमिक लेवल के लिए करीब आठ लाख 73 हजार 553 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

यूपीटीईटी 2021 कट-ऑफ
सामान्य और ईडब्ल्यूएस  कैंडिडेट्स- 60-90 फीसदी
ओबीसी कैंडिडेट्स- 55-82.5 प्रतिशत
अनुसूचित जाति कैंडिडेट्स- 55-82.5 प्रतिशत
एसटी कैंडिडेट्स- 55-82.5 प्रतिशत


क्या UPTET पास करने के बाद लग जाएगी जॉब
UPTET की परीक्षा पास करने वालों की सरकारी नौकरी नहीं लगेगी। बल्कि उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों पहली से लेकर 8वीं क्लास तक के टीचर की जॉब के लिए अप्लाई करने की योग्यता होगी। इस एग्जाम को पास करने का मतलब ये नहीं है कि पास करने वाले कैंडिडेट्स की सरकारी नौकरी लग गई है।

इसे भी पढ़ें- कम फीस में कर सकते हैं ये 5 शॉर्ट टर्म कोर्स, 10वीं क्लास के बाद मिलेगी 25 से 30 हजार रुपए तक की जॉब

लाइफटाइम वैलिडिटी 
UPTET की वैलिडिटी को लाइफटाइम कर दिया गया है। पहले यह केवल सात सालों के लिए थी। हालांकि पास हुए कैंडिडेट्स अगर फिर से इस परीक्षा को देना चाहते हैं तो वो दे सकते हैं उन्हें किसी तरह की रोक नहीं है। 

रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट क्रैश
रिजल्ट जारी होने के थेड़ी देर बाद ही updeled.gov.in की वेबसाइट क्रैश हो गई। जिस कारण से कैंडिडेट्स को अपना मार्क्स देखने में दिक्कत हुई। 

PREV

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए