
करियर डेस्क. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। फाइनल रिजल्ट 8 अप्रैल को जारी कर दिया गया। इस एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। जानकारी के अनुसार, यूपीटीईटी में इस बार प्राइमरी लेवल में 38% और अपर प्राइमरी में 28 फीसदी कैंडिडेट्स पास हुए हैं। इससे पहले गुरुवार को UPTET 2021 फाइनल आंसर-की जारी (UPTET Final Answer Key 2022 Released) कर दी गई। कैंडिडेट्स फाइनल आंसर की देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
रिजल्ट जारी होने के बाद UPTET की वेबसाइट क्रैश हो गई। UPTET में इस बार करीब 6.60 लाख कैंडिडेट्स पास हुए हैं। प्राइमरी लेवल टीचर का रिजल्ट 38 पीसदी रहा तो अपर प्राइमरी लेवल का रिजल्ट 28 फीसदी था। यह आंकड़े बीते 10 सालों में सबसे अधिक है।
लाइफटाइम वैलिडिटी
UPTET की वैलिडिटी को लाइफटाइम है। पहले यह सात सालों के लिए थी। पास हुए कैंडिडेट्स अअगर अपने मार्क्स सुधरवाने के लिए फिर से परीक्षा देना चाहते हैं तो वो फिर से एग्जाम दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- कम फीस में कर सकते हैं ये 5 शॉर्ट टर्म कोर्स, 10वीं क्लास के बाद मिलेगी 25 से 30 हजार रुपए तक की जॉब
कैसे देखें अपना रिजल्ट
जो कैंडिडेट्स इस एग्जाम में शामिल हुए हुए थे उन्हें रिजल्ट देखने के लिए हम आसन टिप्स बता रहे हैं। इन टिप्स को फॉलो करके कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को अपना रोल नंबर डालना होगा।
कब हुई थी परीक्षा
यूपीटेट का एग्जाम 23 जनवरी, 2022 को आयोजित किया गया था। बता दें कि पहले यह परीक्षा राज्य में 28 नवंबर 2021 को आयोजित होनी थी। लेकिन परीक्षा के कुछ घंटे पहले ही कई जिलों में इसका पेपर सोशल मीडिया में वायरल हो गया था जिसके बाद इस एग्जाम को कैंसिल कर जिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार एग्जाम के लिए करीब 21 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था लेकिन फाइनल एग्जाम में करीब 18 लाख छात्र ही शामिल हुए थे।
इसे भी पढ़ें- NEET UG 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कैंडिडेट्स को देनी होगी इतनी फीस
कैसे डाउनलोड करें आंसर की
फाइनल रिजल्ट से पहले कैंडिेड्टस अपनी आंसर की देख सकते हैं। आंसर की देखने से कैंडिडेट्स को अपने मार्क्स का अनुमान लग जाएगा। हालांकि आंसर की देखने के लिए कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi