UPTET के रिजल्ट का इंतजार छात्र लंबे समय से कर रहे थे। लेकिन यूपी विधानसभा चुनाव के कारण इस परीक्षा के रिजल्ट जारी करने में देरी हो गई थी।
करियर डेस्क. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( UPTET Result 2021 date) के रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। यूपीटीईटी का रिजल्ट और फाइनल आंसर की जारी होने की डेट की घोषणा कर दी गई है। UPTET 2021 का रिजल्ट 8 अप्रैल को घोषित किया जाएगा। वहीं, फाइनल आंसर की 7 अप्रैल की जारी की जाएगी। इस एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर देख पाएंगे।
इसे भी पढ़ें- जज्बे को सलाम, पढ़ाई ना छूटे इसलिए 10 साल की बच्ची अपनी बहन को गोद में लेकर जाती है स्कूल
कैसे देखें अपना रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ की जानकारी भरनी होगी। जिन कैंडिडेट्स को रिजल्ट देखने में दिक्कत हो रही है वो कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने मार्क्स देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- इस राजघराने में युवराज को लीडर बनने के लिए पूरी करनी पड़ती हैं ये शर्तेंः पढ़ाई विदेश से करो, इसके बाद करो जॉब
कब हुए थे एग्जाम
यूपीटेट का एग्जाम पहले 28 नवंबर 2021 को होना थे लेकिन कई जिलों में परीक्षा से ठीक पहले इसका पेपर सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। पेपर वायरल होने के कारण इस परीक्षा को रद्द कर दी गई थी। उसके बाद इस परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी, 2022 को आयोजित किया गया था। बता दें कि इस बार इस एग्जाम के लिए करीब 21 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फाइनल एग्जाम में करीब 18 लाख छात्र शामिल हुए थे।