NEET UG 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कैंडिडेट्स को देनी होगी इतनी फीस

Published : Apr 06, 2022, 11:01 PM IST
NEET UG 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कैंडिडेट्स को देनी होगी इतनी फीस

सार

इस एग्जाम में क्वालिफाई होने वाले कैंडिडेट्स को देश के मेडिकल संस्थानों में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन मिलेगा। यह परीक्षा इंग्लिश, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़ और मलयालम के साथ कई क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी। 

करियर डेस्क. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के रजिस्ट्रेशन का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने  रजिस्ट्रेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो कैंडिडेट्स NEET UG 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in और neet.nta.nic.in पर कर सकते हैं। 6 अप्रैल 2022 से ऑनलाइन आवेदन की प्रोसेस शुरू हो गई है। अप्लाई करने की लास्ट डेट 6 मई 2022 है।

इसे भी पढ़ें- जज्बे को सलाम, पढ़ाई ना छूटे इसलिए 10 साल की बच्ची अपनी बहन को गोद में लेकर जाती है स्कूल 


कैसे करें रजिस्ट्रेशन

  • कैंडिडेट्स सबसे पहले neet.nta.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर Registration for NEET(UG)-2022 के लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई डिटेल्स भरकर कैंडिडेट्स सब्मिट करके लॉगिन करें। 
  • लॉगिन करने के बाद कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा उसे भरें।
  • मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • एप्लीकेशन फीस सब्मिट करें।


किस कोर्स में मिलेगा एडमिशन
इस एग्जाम में क्वालिफाई होने वाले कैंडिडेट्स को देश के मेडिकल संस्थानों में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन मिलेगा। एग्जाम पैटर्न की बात करें तो कैंडिडेट्स को फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए छात्रों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- इस राजघराने में युवराज को लीडर बनने के लिए पूरी करनी पड़ती हैं ये शर्तेंः पढ़ाई विदेश से करो, इसके बाद करो जॉब 

कब होगी परीक्षा
NTA द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, NEET UG की परीक्षा देशभर में 17 जुलाई 2022 को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से 5.20 बजे तक होगा। परीक्षा 543 शहरों और विदेश के 14 शहरों में होगी। यह परीक्षा इंग्लिश, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़ और मलयालम के साथ कई क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी। 

कितनी देनी होगी फीस
इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स को फीस भी देनी होगी। नोटिफिकेशन के अनुसार, जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को  1600 रुपए आवेदन फीस के रूप में जमा करने होंगे। 

PREV

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए