हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में निकली अपरेंटिस के पदों के लिए वैकेंसी, जानें डिटेल्स

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में अपरेंटिस के पदों के लिए वैकेंसी निकली है। कुल 120 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

Asianet News Hindi | Published : Feb 26, 2020 6:56 AM IST

करियर डेस्क। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में अपरेंटिस के पदों के लिए वैकेंसी निकली है। कुल 120 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ये नियुक्तियां मलाजखंड कॉपर प्रोजेक्ट के लिए होंगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 10वीं और आटीआई पास उम्मीदवार इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeship.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 मार्च, 2020 है। आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

पद का नाम और संख्या

1. इलेक्ट्रिशियन - 20
2. इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक - 02
3. डीजल मैकेनिक - 11
4. वेल्डर (जी एंड ई) - 14
5. फिटर - 14
6. टर्नर - 06
7. रेफ्रिजरेशन और एसी मैकेनिक - 02
8. ड्राफ्टमैन (मैकेनिक) - 03
9. ड्राफ्टमैन (सिविल) - 01
10. सर्वेयर - 05
11. कारपेंटर - 03
12. प्लम्बर - 02
13. मेसन - 01
14. टेलिकॉम मैकेनिक - 02
15. हॉर्टिकल्चर असिस्टेंट - 02
16. शॉर्टफिल्टर/ब्लास्टर - 14
17. मेट (माइन्स) - 18

शैक्षणिक योग्यता 
उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही, संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है।

उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। उम्र सीमा में ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष, एससी-एसटी उम्मीदवारों को 5 वर्ष और शारीरिक अशक्त श्रेणी के उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास करेंगे, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और दूसरी जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद उनकी नियुक्ति की जाएगी। 


 

Share this article
click me!