पावर ग्रिड कॉरपोरेशन में निकली वैकेंसी, जानें कैसे कर सकते अप्लाई

Published : Jan 19, 2020, 12:05 PM IST
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन में निकली वैकेंसी, जानें कैसे कर सकते अप्लाई

सार

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन में कई पदों पर वैकेंसी निकली है। ये वैकेंसी असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी के पदों के लिए है। 

करियर डेस्क। जिन युवाओं ने इंजीनियरिंग की डिग्री ले रखी है, उनके लिए सरकारी नौकरी का बढ़िया मौका सामने आया है। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ने असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। जानकारी के लिए बता दें कुल पद 110 हैं, जिनके लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन की ऑफिशियल बेवसाइट http://powergrid.in/ पर एप्लिकेशन भरे जाएंगे। इस वेबसाइट पर इन नियुक्तियों के बारे में और जानकारी हासिल की जा सकती है। 

आवेदन पत्र जमा करने की तिथि
आवेदन पत्र 20 जनवरी से भरे जा सकेंगे। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 07 फरवरी, 2020 है।

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर बहाली के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्रप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बी.ई. इलेक्ट्रॉनिक्स, बीएस.सी. इंजीनियरिंग या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। बहाली सहायक प्रशिक्षु अभियंता के पद पर होगी।

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन देने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए। 

आवेदन प्रक्रिया
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे विभाग की वेबसाइट पर जा कर इससे संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं और 20 जनवरी से 7 फरवरी, 2020 के बीच आवेदन कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन पत्र भरते समय कोई गलती नहीं हो। 

चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए अंतिम चयन GATE 2019 में हासिल स्कोर और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। 

 

PREV

Recommended Stories

जॉब इंटरव्यू में बदल दी गई योग्यता, युवती ने X पर सुनाई आपबीती, पोस्ट हुआ वायरल
Board Exam 2026: 10वीं मैथ्स में 90+ मार्क्स कैसे लाएं?