अंगूर खिलाएं, मोटी सैलरी पाएं: इस रेस्टोरेंट ने निकाली वैकेंसी, नहीं देखी होगी ऐसी जॉब

Published : Oct 14, 2022, 03:31 PM IST
अंगूर खिलाएं, मोटी सैलरी पाएं: इस रेस्टोरेंट ने निकाली वैकेंसी, नहीं देखी होगी ऐसी जॉब

सार

आपने दुनिया में कई अजीबो-गरीब नौकरी के बारें में सुना होगा, लेकिन इस जॉब को सुनकर हैरान रह जाएंगे। यहां अंगूर खिलाने के लिए एम्प्लाइज की जरूरत है। जिनकी सैलरी लाखों में होगी। जानिए इस नौकरी के बारें में... 

करियर डेस्क : अब तक आपने कई अजीबो-गरीब नौकरी (Weird Job) के बारें में सुना होगा। लेकिन आज जिस जॉब के बारें में हम आपको बताने जा रहे हैं, उसे सुनकर आप आश्चर्य से भर जाएंगे। जी हां, अगर आपको काम करना ज्यादा पसंद नहीं है और आप आरामदायक नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। अंगूर खिलाने की नौकरी निकली है। इसकी सैलरी भी अच्छी-खासी है। यह जॉब ब्रिटेन (Britain) के कैपिटल लंदन (London) के एक रेस्टोरेंट में निकली है। रेस्त्रां ने ग्रेप्स फीडर  (Grape Feeder) की वैकेंसी का बकायदा विज्ञापन भी निकाला है। जॉब के लिए अगर आपका अप्वाइमेंट होता है तो आपको सिर्फ अंगूर खिलाने का काम करना होगा और मोटे पैसे कमाना होगा। आइए जानते हैं इस वैकेंसी और जॉब के बारें में...

कौन कर सकता है अप्लाई
इस जॉब में रेस्टोरेंट में आने वाल कस्टमर को अपने हाथ से अंगूर खिलाने का काम करना होगा। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए कुछ शर्त भी रखी गई है। रेस्त्रां की तरप से जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार, इस जॉब के लिए वही कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं, जिनके हाथ बहुत ही खूबसूरत हैं। उन्हें कुछ नियमों का पालन करना होगा। आवेदन करने वालों को ग्रीक और लैटिन कल्चर की जानकारी भी होनी चाहिए। जिस रेस्टोरेंट ने यह विज्ञापन जारी किया है, वह काफी हाई-फाई रेस्टोरेंट है।
 
क्या है इस विज्ञापन में
जिस रेस्त्रां ने अंगूर खिलाने का जॉब ऑफर किया है, उसका नाम Bacchanalia है। इस रेस्टोरेंट के ओनर अरबपति रिचर्ड केरिंग हैं। उन्होंने अपने कस्टमर्स को शाही फील देने के लिए यह जॉब ऑफर किया है। ताकि उनके रेस्टोरेंट में आने वाले लोगों को अच्छा फील हो। केरिंग मेयफेयर में अपना रेस्टोरेंट खोलने जा रहे हैं। उनकी तरफ से ब्रिटिश न्यूज पेपर ‘संडे टाइम्स’ में इस जॉब का एड निकाला गया है। इस एड को काफी शानदार तरीके से दिखाया गया है। इसके टेक्स्ट को गोल्डन कलर से लिखा गया है और इसमें रोमन स्टेच्यू दिखाई दे रहा है। इस एड में एक शख्स दूसरे को अंगूर खिलाता नजर आ रहा है।

इसे भी पढ़ें
कैंडी चखकर कमाएं 62 लाख : ये है दुनिया की सबसे फन और आरामदायक जॉब, बच्चे भी कर सकते हैं अप्लाई !

ये है सूट-बूट पहनकर 'बाबूजी' बनने की नौकरी, लाखों में मिलती है सैलरी, टाइम की नहीं कोई पाबंदी

PREV

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए